औरंगाबाद: जिले में वज्रपात के कारण 7 लोगों की मौत हो गई है. हादसा मंगलवार को हुआ. मृतकों में सभी अलग-अलग प्रखंड के लोग शामिल हैं. वहीं, झुलसने का कारण 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक रफीगंज प्रखंड और गोह प्रखंड में वज्रपात होने से एक महिला समेत 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो लोगो बुरी तरह झुलस गए हैं. घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. वहीं, इस घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है. परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है.
इन लोगों की हुई मौत
गौरतलब है कि गोह थाना क्षेत्र के डिहुरी गांव में एक महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में चौकीदार अंतू यादव, गनौरी यादव, मालती देवी, हृदय पासवान शामिल थे. यह सभी खेत में कार्य कर रहे थे. तभी बिजली गिरी और इनकी मौत हो गई.
पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया
अन्य रफीगंज थाना क्षेत्र के अमरपुरा के निवासी लखन यादव और संजय यादव की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. वह जानवर चराकर वापस अपने गांव लौट रहे थे. उसी समय ठनका गिर गया और घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, राजेश यादव, रामप्रवेश यादव की भी ठनका गिरने से जान चली गई. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए फिलहाल औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया है.
मिलेगा 4 लाख मुआवजा
गोह अंचलाधिकारी अवधेश कुमार नेपाली बताया कि सभी मृतकों के परिजनों को सरकारी आपदा के तहत चार-चार लाख का मुआवजा दिया जाएगा. फिलहाल, कोई भी अधिकारी कैमरे पर बोलने पर परहेज कर रहे हैं.