औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर अनुमंडल एसडीओ निर्देश पर डीलरों द्वारा अपने-अपने राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है. न्यूनतम एक मीटर की दूरी पर लाभुकों को खड़ा करवाकर उन्हें राशन दिया जा रहा है. अनुमंडल के विभिन्न राशन की दुकानों पर यह स्थिति देखने को मिल रही है. सभी को सोशल डिस्टेंस का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.
दाउदनगर अनुमंडल के एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने बताया कि आपदा की स्थिति में सभी लोगों की उम्मीद जनवितरण दुकान के विक्रेताओं से है. डीलरों को निर्देश दिया गया है कि सभी लाभुकों, राशन कार्ड धारकों को बिना किसी दिक्कत के राशन उपलब्ध कराए. उन्होंने कहा कि अगर डीलर किसी प्रकार की कोताही बरतते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पदाधिकारियों को दिए गए निर्देश
बता दें कि सभी डीलरों को आदेश दिया गया है कि राशन कार्डधारकों को राशन मिलने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए. इसके लिए सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को फील्ड में रहकर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.