औरंगाबाद: जिले के डीएम ऑफिस परिसर में समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के प्रचार प्रसार के लिए बुनियादी संजीवनी रथ को रवाना किया गया. बुनियाद संजीवनी रथ को उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने हरी झंडी दिखाई. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 23 जनवरी से 27 फरवरी तक विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. साथ ही जीवन प्रमाणीकरण का कार्य 24 जनवरी से 31 मार्च तक किया जाएगा.
'जीवन प्रमाणीकरण के लिए करेंगे जागरूक'
उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने बताया कि बुनियाद केंद्र के कर्मी संजीवनी रथ को जिले के कई गांव में लेकर जाएंगे. जहां वह सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभुकों को जीवन प्रमाणीकरण करने के लिए जागरूक करेंगे. उन्होंने कहा कि इस योजना के लाभुक प्रखंड कार्यालय में जाकर नि:शुल्क कॉमन सर्विस सेंटर में लाभ उठा सकते हैं.
इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, मदनपुर प्रखंड विकास अधिकारी कनिष्क कुमार सिंह, नवीनगर प्रखंड विकास अधिकारी ओम राजपूत और सामाजिक सुरक्षा योजना के कर्मी उपस्थित रहे.