ETV Bharat / state

औरंगाबाद: रेलवे रिजर्वेशन काउंटर की छत की सीलिंग टूटकर गिरी, हो सकता था बड़ा हादसा - औरंगाबाद के समाहरणालय

सामानों के क्षतिग्रस्त हो जाने से सोमवार को रिजर्वेशन काउंटर का काम पूरी तरह से ठप हो गया. जिसके कारण टिकट लेने आये यात्रियों को खाली हाथ लौटना पड़ा.

औरंगाबाद में रेलवे आरक्षण का छत अचानक गिरा
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 3:54 PM IST

औरंगाबाद: समाहरणालय के पास रेलवे रिजर्वेशन काउंटर की छत की सीलिंग सोमवार को अचानक टूटकर गिर गई. जिससे काउंटर पर रखे गए कंप्यूटर और प्रिंटर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये. छत की सीलिंग गिरने से काउंटर के अंदर चारों तरफ गिट्टी और प्लास्टर बिखर गए.

Aurangabad news
क्षतिग्रस्त हुआ रिजर्वेशन काउंटर

रिजर्वेशन काउंटर का काम पूरी तरह से हुआ ठप
इसकी जानकारी यहां पदस्थापित कर्मी को तब लगी, जब उन्होंने टिकट काटने के लिए काउंटर के शटर को उठाया. उन्होंने देखा कि छत की सीलिंग से टूटकर गिरे मलवे सभी तरफ बिखरे पड़े हैं और वहां बैठने की जगह तक नहीं है. सामानों के क्षतिग्रस्त हो जाने से सोमवार को रिजर्वेशन काउंटर का काम पूरी तरह से ठप हो गया. जिसके कारण टिकट लेने आये यात्रियों को खाली हाथ लौटना पड़ा.

औरंगाबाद में रेलवे आरक्षण का छत अचानक गिरा, बाल बाल बचे रेलकर्मी

हो सकता था बड़ा हादसा
औरंगाबाद अनुग्रह नारायण स्टेशन के प्रबंधक ने बताया कि छत की सीलिंग के टूटे होने की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गई थी. इसके बावजूद इस पर संज्ञान नहीं लिया गया. अगर अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लेकर इसकी मरम्मत करवाई होती, तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता. गनीमत ये रही कि छत की सीलिंग उस वक्त टूट कर गिरी जब टिकट काउंटर पर कोई नहीं था. यदि टिकट काउंटर पर कर्मी रहते, तो बड़ा हादसा हो सकता था.

औरंगाबाद: समाहरणालय के पास रेलवे रिजर्वेशन काउंटर की छत की सीलिंग सोमवार को अचानक टूटकर गिर गई. जिससे काउंटर पर रखे गए कंप्यूटर और प्रिंटर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये. छत की सीलिंग गिरने से काउंटर के अंदर चारों तरफ गिट्टी और प्लास्टर बिखर गए.

Aurangabad news
क्षतिग्रस्त हुआ रिजर्वेशन काउंटर

रिजर्वेशन काउंटर का काम पूरी तरह से हुआ ठप
इसकी जानकारी यहां पदस्थापित कर्मी को तब लगी, जब उन्होंने टिकट काटने के लिए काउंटर के शटर को उठाया. उन्होंने देखा कि छत की सीलिंग से टूटकर गिरे मलवे सभी तरफ बिखरे पड़े हैं और वहां बैठने की जगह तक नहीं है. सामानों के क्षतिग्रस्त हो जाने से सोमवार को रिजर्वेशन काउंटर का काम पूरी तरह से ठप हो गया. जिसके कारण टिकट लेने आये यात्रियों को खाली हाथ लौटना पड़ा.

औरंगाबाद में रेलवे आरक्षण का छत अचानक गिरा, बाल बाल बचे रेलकर्मी

हो सकता था बड़ा हादसा
औरंगाबाद अनुग्रह नारायण स्टेशन के प्रबंधक ने बताया कि छत की सीलिंग के टूटे होने की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गई थी. इसके बावजूद इस पर संज्ञान नहीं लिया गया. अगर अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लेकर इसकी मरम्मत करवाई होती, तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता. गनीमत ये रही कि छत की सीलिंग उस वक्त टूट कर गिरी जब टिकट काउंटर पर कोई नहीं था. यदि टिकट काउंटर पर कर्मी रहते, तो बड़ा हादसा हो सकता था.

Intro:एंकर : औरंगाबाद के समाहरणालय के समीप रेलवे रिजर्वेशन काउंटर की छत की सीलिंग आज अचानक टूट कर गिर गई।जिससे काउंटर पर रखे गए कंप्यूटर और प्रिंटर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये। Body:वह भी पूरी तरह से बर्बाद हो गई। छत की सीलिंग गिरने से काउंटर के अंदर चारों तरफ गिट्टी और प्लास्टर बिखरे पड़े हैं।इसकी जानकारी यहां पदस्थापित कर्मी सचिन को तब लगी जब वह टिकट काटने के लिए काउंटर के शटर को उठाया।सचिन ने देखा कि छत की सिलींग से टूटकर गिरे मलवे सभी तरफ बिखरे पड़े हैं और वहां बैठने की जगह तक नही है। सामानों के क्षतिग्रस्त हो जाने से आज रिजर्वेशन काउंटर का काम पूरी तरह से ठप हो गया है।जिसके कारण टिकट लेने आये यात्रियों को खाली हाथ लौटना पड़ा।Conclusion:औरंगाबाद अनुग्रह नारायण स्टेशन के प्रबंधक ने बताया कि छत की सीलिंग के टूटे होने की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गई थी।बावजूद इस पर संज्ञान नहीं लिया गया। अगर अधिकारियों के द्वारा इस पर संज्ञान लेकर इसकी मरम्मत कराई जाती तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता।गनीमत तो यह है कि छत की सीलिंग उस वक्त टूट कर गिरी जब टिकट काउंटर पर कोई नहीं था। यदि टिकट काउंटर पर कर्मी के रहते हैं यह टूटकर गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
वाईट - सचिन कुमार पदस्थापित रेलकर्मी
वाईट - अरविंद कुमार स्टेशन प्रबंधक अनुग्रह नारायण स्टेशन औरंगाबाद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.