औरंगाबाद: जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के चित्रगोपी गांव स्थित मोड़ पर संत फैमिली होटल और एक साइबर कैफे दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी कर ली. होटल में लगे टीवी, इंवर्टर बैट्री, दस हजार रुपये नगद सहित लाखों रुपये की सामान की चोरी कर ली.
वहीं, बगल में रह रहे गणेश ऑनलाइन सेंटर से कम्प्यूटर, पिंटर सहित एक लाख की समान की चोरी कर ली गई. गौरतलब है कि होटल में लगे सीसीटीवी के हार्डिक्स भी चोर लेकर चले गए. जब होटल मालिक पहुंचे तो देखा कि पीछे का शटर टूटा हुआ है. जब होटल के अंदर गये तो सब सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था. वहीं, होटल के बगल में ही विजय सिंह के दुकान का ताला तोड़कर लाखों का सामान चोरी कर लिया.
ये भी पढ़ें: आज आएगा मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट, शिक्षा मंत्री जारी करेंगे नतीजे
इस घटना की सूचना पर जम्होर थाना के दारोगा प्रभुनाथ प्रकाश घटना स्थल पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जांच की. इधर, चोरी के घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हैं.