औरंगाबादः जिले में 31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी तक मनाया जाएगा. इसको लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की ओर से बैठक आयोजित की गयी.
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
इस बैठक में एसपी दीपक बरनवाल, एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार, डीटीओ अनिल कुमार सिन्हा, डीपीआरओ धर्मवीर सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह रहा कि जो लोग हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग नहीं कर रहे है, उनके लिए जिले के सभी थाना क्षेत्र में विशेष मेगा जांच अभियान चला कर, उन्हें हेलमेट और सीट बेल्ट की जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ेः 'बिहार में अगड़ी जाति का व्यक्ति नहीं बन सकता है CM, BJP अकेले जीत सकती है चुनाव'
सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर चलाया जाएगा कार्यक्रम
जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जिले में विभिन्न कार्यक्रम चलाया जाएगा. ट्रैफिक नियम नहीं मानने से होने वाले नुकसान की जानकारी लोगों को दी जाएगी. 15 जनवरी को नाबालिकों की ओर से वाहन चलाने मामले में भी जांच की जाएगी. 16 जनवरी को चालकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. नेशनल हाईवे पर ओवरलोड के कारण कर्मनाशा पुल क्षतिग्रस्त हुआ है. उसे लेकर ओवरलोड को जांच करने का अभियान चलाया जायेगा.