औरंगाबाद: बिहार में जारी सड़क सुरक्षा माह के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. औरंगाबाद में NCC कैडेट्स और स्काउट गाइड ने यातायात नियमों को लेकर जागरुकता अभियान चलाया. जिसमें लोगों को गुलाब देकर नियमों की जानकारी दी गई.
वाहनों की जांच
इस अभियान में विशेष जांच, नो पार्किंग में लगे वाहनों, फिटनेस फेल वाहनों, प्रदूषण फेल वाहनों, बगैर हेलमेट, बगैर सिट बेल्ट, मोबाइल से बात करते समय वाहन चलाने वालों के खिलाफ जांच की गई.
पढ़ें: अरवल में सड़क सुरक्षा माह के तहत रक्त दान शिविर का आयोजन
'दो पहिया और चार पहिया वाहन चला रहे लोगों को गुलाब का फूल भेंट किया गया. सड़क सुरक्षा संबंधी पैम्फलेट देकर उन्हें ऐसा नहीं करने की हिदायत दी जा रही है. जागरूकता अभियान के बाद भी लोग नहीं मानते हैं तो उनसे जुर्माने की वसूली भी की जाएगी'- श्रीनिवास कुमार, संगठन आयुक्त, बिहार स्काउट और गाइड