ETV Bharat / state

औरंगाबाद में दिखा भारत बंद का असर, RJD नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Dec 8, 2020, 2:32 PM IST

औरंगाबाद में भारत बंद को लेकर नए कृषि कानून के खिलाफ किसान संगठनों और महागठबंधन के कार्यकर्ता रमेश चौक पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

औरंगाबाद: भारत बंद को लेकर नए कृषि कानून के खिलाफ किसान संगठनों और महागठबंधन के नेता रमेश चौक पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान आवागमन को ठप कर दिया है. इस बंद में औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर सिंह, गोह विधायक भीम कुमार सिंह, रफीगंज विधायक नेहालउद्दीन अपने समर्थकों के साथ रमेश चौक पर डटे हैं.

भारत बंद का असर
नए कृषि कानून के खिलाफ किसान संगठनों और विपक्षी दलों की तरफ से आहूत भारत बंद का औरंगाबाद में भी असर देखने को मिल रहा है. जहां शहर के रमेश चौक को जाम कर आवागमन ठप्प कर दिया गया है. वहीं, राजद और वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने एनएच-2 को जाम कर दिया है. एनएच-2 पर जाम की वजह से दोनों लेन में वाहनों की लंबी कतार लग गई है जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कृषि कानून को वापस लेने की मांग
जिले के कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह ने बताया कि जब तक केंद्र सरकार इस काले कानून को वापस नहीं लेती है तब तक महागठबंधन के लोग किसान के साथ हैं. वहीं, आरजेडी विधायक भीम कुमार सिंह और रफीगंज विधायक नेहालउद्दीन ने भी काले कानून का विरोध किया और बंद समर्थक के साथ रमेश चौक पर जमकर नारेबाजी की. बंद समर्थक केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर और नए कृषि कानून को वापस लेने की मांग भी कर रहे थे.

औरंगाबाद: भारत बंद को लेकर नए कृषि कानून के खिलाफ किसान संगठनों और महागठबंधन के नेता रमेश चौक पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान आवागमन को ठप कर दिया है. इस बंद में औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर सिंह, गोह विधायक भीम कुमार सिंह, रफीगंज विधायक नेहालउद्दीन अपने समर्थकों के साथ रमेश चौक पर डटे हैं.

भारत बंद का असर
नए कृषि कानून के खिलाफ किसान संगठनों और विपक्षी दलों की तरफ से आहूत भारत बंद का औरंगाबाद में भी असर देखने को मिल रहा है. जहां शहर के रमेश चौक को जाम कर आवागमन ठप्प कर दिया गया है. वहीं, राजद और वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने एनएच-2 को जाम कर दिया है. एनएच-2 पर जाम की वजह से दोनों लेन में वाहनों की लंबी कतार लग गई है जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कृषि कानून को वापस लेने की मांग
जिले के कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह ने बताया कि जब तक केंद्र सरकार इस काले कानून को वापस नहीं लेती है तब तक महागठबंधन के लोग किसान के साथ हैं. वहीं, आरजेडी विधायक भीम कुमार सिंह और रफीगंज विधायक नेहालउद्दीन ने भी काले कानून का विरोध किया और बंद समर्थक के साथ रमेश चौक पर जमकर नारेबाजी की. बंद समर्थक केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर और नए कृषि कानून को वापस लेने की मांग भी कर रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.