औरंगाबाद: जिल में एनआरसी, सीएए और एनपीआर के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल ने धरना का आयोजन किया. इस आयोजन में स्थानीय विधायक सहित कई आरजेडी के नेता मौजूद रहे. इस मौके पर राजद के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
'देश को बांटने की हो रही है कोशिश'
राजद विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि एनआरसी, सीएए और एनपीआर देश को बांटने वाली है और राष्ट्रीय जनता दल इसे कभी भी देश में लागू नहीं होने देगा. विधायक ने बताया कि सीएए कानून को जब तक नहीं हटाया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
राजद के जिला सचिव डॉ. चन्दन कुमार ने बताया कि देश में इन कानूनों के बहाने संवैधानिक अधिकारों को खत्म करने की साजिश हो रही है. बता दें कि एनआरसीसी और एनपीआर का विरोध पूरे देश में किसी न किसी रूप में लगातार जारी है. विपक्षी पार्टियां इसे प्रमुख मुद्दे की तरह पेश कर रही है.