औरंगाबादः आरजेडी की ओर से सीएए और एनआरसी के विरोध में बिहार बंद के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-2 को जाम कर दिया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. वहीं, कई कार्यकर्ताओं को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आई है.
'देश और समाज को बांटने वाला है कानून'
पूर्व विधायक नेहालउद्दीन और पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ रमेश चौक पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि यह कानून देश और समाज दोनों को बांटने वाला काला कानून है. इसलिए बिना विलंब किए इस कानून को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए.
ये भी पढेंः पटना सिटी में RJD कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन, ट्रैक पर किया जमकर प्रदर्शन
कई आरजेडी कार्यकर्ता गिरफ्तार
वहीं, नगर थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-2 को आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जाम कर दिया गया था, पुलिस की टीम ने कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. वरीय अधिकारी के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है.