ETV Bharat / state

अंतिम चरण में कई जगहों पर नहीं पहुंच सके बड़े नेता, कार्यकर्ताओं में मायूसी - महागठबंधन

भले ही बड़े नेता चुनावी सभाओं में समय पर नहीं पहुंचे हों. लेकिन ग्राउंड लेवल पर कार्यकर्ताओं ने खूब प्रचार किया. स्थानीय कार्यकर्ताओं ने 45 डिग्री तापमान में भी जमकर पसीना बहाया.

राजद कार्यकर्ता
author img

By

Published : May 18, 2019, 9:38 AM IST

Updated : May 18, 2019, 10:18 AM IST

औरंगाबादः 19 मई को होने वाले सातवें और अंतिम चरण के चुनाव को लेकर जिले में सभी दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. लेकिन कई जगहों पर बड़े नेताओं के नहीं पहुंचने से कार्यकर्ताओं में मायूसी छाई रही. बता दें कि बारुण में तेजस्वी की सभा की चर्चा दिन भर रही. लोग उनका इंतजार करते रहे. अंत तक तेजस्वी नहीं आए और सभा स्थगित कर दी गई.

कार्यकर्ताओं ने किया जनसंपर्क
दरअसल, काराकाट लोकसभा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन महागठबंधन की दो रैली में बड़े नेता नहीं पहुंचे. दाउदनगर में शरद यादव, मुकेश सहनी, जीतन राम मांझी और तारिक अनवर की संयुक्त सभा थी. लेकिन उनके नहीं पहुंचने से कार्यकर्ता मायूस दिखे. वहीं, काराकाट लोकसभा क्षेत्र के बारुण, नवीनगर और ओबरा में भी सभा नहीं हुई. बारुण में तेजस्वी को चुनावी सभा में पहुंचना था लेकिन वह नहीं आए. कार्यकर्ताओं ने अपने दम पर जमकर जनसंपर्क किया.

election campaign
सभा में पहुंचे हुए लोग

काफी व्यस्त थे स्टार प्रचारक
राजद किसान प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और ओबरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन होने के कारण उनके बड़े नेता और स्टार प्रचारकों की काफी व्यस्तता थी. इसी वजह से वे समय पर दाउदनगर नहीं पहुंच सके. चुनाव आयोग का स्पष्ट निर्देश था कि 17 मई को शाम 5:00 बजे तक ही चुनाव प्रचार होंगे और इसी कारण उनके बड़े नेता चुनावी सभा को संबोधित करने दाउदनगर नहीं आ पाए.

तेजस्वी के आने की गलत सूचना
वहीं, बारुण केशव सिंह कॉलेज मैदान में तेजस्वी यादव के कार्यक्रम स्थगित होने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि बारुण में तेजस्वी यादव का कार्यक्रम नहीं था. बल्कि गलत प्रचार किया गया था. उधर, दाउदनगर की सभा में शरद यादव के नहीं जाने से भीड़ कम हो गई. लेकिन स्थानीय नेताओं ने सभा को संबोधित किया और उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में मतदान की अपील की. सभा के दौरान राजद जिलाध्यक्ष कोलेश्वर यादव महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव सरोज देवी आदि उपस्थित थे.

बयान देते राजद के विधायक और प्रदेश सचिव

बड़े अंतर से जीतेगा महागठबंधन
भले ही बड़े नेता चुनावी सभाओं में समय पर नहीं पहुंच पाए हों. लेकिन ग्राउंड लेवल पर कार्यकर्ता प्रचार करने में लगे थे. स्थानीय कार्यकर्ताओं ने 45 डिग्री तापमान में भी जमकर पसीना बहाया. इस संबंध में जब राजद सचिव डॉ चन्दन कुमार और कार्यकर्ताओं से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका मकसद और उद्देश्य साफ है. उनके नेता लालू प्रसाद जो जेल में बंद हैं उन्हें तभी छुड़ाया जा सकता है जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश से जाएगी. कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे घर-घर जाकर लोगों से मतदान की अपील कर रहे हैं और इस बार महागठबंधन बड़े अंतर से काराकाट की सीट जीतेगा.

औरंगाबादः 19 मई को होने वाले सातवें और अंतिम चरण के चुनाव को लेकर जिले में सभी दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. लेकिन कई जगहों पर बड़े नेताओं के नहीं पहुंचने से कार्यकर्ताओं में मायूसी छाई रही. बता दें कि बारुण में तेजस्वी की सभा की चर्चा दिन भर रही. लोग उनका इंतजार करते रहे. अंत तक तेजस्वी नहीं आए और सभा स्थगित कर दी गई.

कार्यकर्ताओं ने किया जनसंपर्क
दरअसल, काराकाट लोकसभा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन महागठबंधन की दो रैली में बड़े नेता नहीं पहुंचे. दाउदनगर में शरद यादव, मुकेश सहनी, जीतन राम मांझी और तारिक अनवर की संयुक्त सभा थी. लेकिन उनके नहीं पहुंचने से कार्यकर्ता मायूस दिखे. वहीं, काराकाट लोकसभा क्षेत्र के बारुण, नवीनगर और ओबरा में भी सभा नहीं हुई. बारुण में तेजस्वी को चुनावी सभा में पहुंचना था लेकिन वह नहीं आए. कार्यकर्ताओं ने अपने दम पर जमकर जनसंपर्क किया.

election campaign
सभा में पहुंचे हुए लोग

काफी व्यस्त थे स्टार प्रचारक
राजद किसान प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और ओबरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन होने के कारण उनके बड़े नेता और स्टार प्रचारकों की काफी व्यस्तता थी. इसी वजह से वे समय पर दाउदनगर नहीं पहुंच सके. चुनाव आयोग का स्पष्ट निर्देश था कि 17 मई को शाम 5:00 बजे तक ही चुनाव प्रचार होंगे और इसी कारण उनके बड़े नेता चुनावी सभा को संबोधित करने दाउदनगर नहीं आ पाए.

तेजस्वी के आने की गलत सूचना
वहीं, बारुण केशव सिंह कॉलेज मैदान में तेजस्वी यादव के कार्यक्रम स्थगित होने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि बारुण में तेजस्वी यादव का कार्यक्रम नहीं था. बल्कि गलत प्रचार किया गया था. उधर, दाउदनगर की सभा में शरद यादव के नहीं जाने से भीड़ कम हो गई. लेकिन स्थानीय नेताओं ने सभा को संबोधित किया और उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में मतदान की अपील की. सभा के दौरान राजद जिलाध्यक्ष कोलेश्वर यादव महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव सरोज देवी आदि उपस्थित थे.

बयान देते राजद के विधायक और प्रदेश सचिव

बड़े अंतर से जीतेगा महागठबंधन
भले ही बड़े नेता चुनावी सभाओं में समय पर नहीं पहुंच पाए हों. लेकिन ग्राउंड लेवल पर कार्यकर्ता प्रचार करने में लगे थे. स्थानीय कार्यकर्ताओं ने 45 डिग्री तापमान में भी जमकर पसीना बहाया. इस संबंध में जब राजद सचिव डॉ चन्दन कुमार और कार्यकर्ताओं से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका मकसद और उद्देश्य साफ है. उनके नेता लालू प्रसाद जो जेल में बंद हैं उन्हें तभी छुड़ाया जा सकता है जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश से जाएगी. कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे घर-घर जाकर लोगों से मतदान की अपील कर रहे हैं और इस बार महागठबंधन बड़े अंतर से काराकाट की सीट जीतेगा.

Intro:BIH_AUR_RAJESH_RANJAN_LAST_CAMPAIGN_MAHAGATHBANDHAN_PKG औरंगाबाद- 19 मई को होने वाले सातवें और अंतिम चरण के चुनाव को लेकर सभी दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंक दी । काराकाट लोकसभा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन महागठबंधन के दो रैली में बड़े नेता नहीं पहुंचे । दाउदनगर में शरद यादव, मुकेश साहनी, जीतन राम मांझी और तारिक अनवर की संयुक्त सभा थी लेकिन उनके नहीं पहुंचने से कार्यकर्ता मायूस दिखे । वहीं काराकाट लोकसभा क्षेत्र के बारुण, नवीनगर और ओबरा में भी सभा नहीं हुई। बारुण में तेजस्वी की सभा की चर्चा दिन भर रही अंत तक तेजस्वी नहीं आए और सभा स्थगित कर दी गई। कार्यकर्ताओं ने अपने दम पर जमकर जनसंपर्क किया। पेश है एक रिपोर्ट-


Body:बिहार के काराकाट लोकसभा क्षेत्र के औरंगाबाद जिले में पड़ने वाले तीनों विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के चुनाव प्रचार करने बड़े नेताओं को आना था। महागठबंधन द्वारा बड़े नेताओं के कार्यक्रम रखे गए थे । शरद यादव, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी,तारिक अनवर आदि नेताओं के चुनावी सभा थे। लेकिन समयाभाव के कारण दाउदनगर और बारुण में दो सभाओं को स्थगित किया गया। इसके अलावा ओबरा और नवीनगर में भी जीतनराम मांझी की सभा नहीं हुई । दाउदनगर में शरद यादव, जीता राम मांझी,तारिक अनवर और मुकेश सहनी की चुनावी सभा स्थगित कर दी गई । सभा स्थगित होने से कार्यकर्ता मायूस दिखे। इसी तरह से बारुण में भी तेजस्वी यादव की सभा होने का प्रचार किया गया था। बारुण केशव सिंह कॉलेज ग्राउंड में हजारों की संख्या में समर्थक भी जुटे थे लेकिन अंततः सूचना आई कि तेजस्वी सभा में नहीं पहुंचेंगे। समय सीमा समाप्त होने के कारण नहीं पहुंचे बड़े नेता राजद किसान प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में ओबरा से विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि उनके बड़े नेता और स्टार प्रचारकों की चुनाव प्रचार के अंतिम दिन होने के कारण काफी व्यस्तता थी। और इसी व्यस्तता के चलते वे समय पर दाउदनगर पहुंचने में असमर्थ रहे। चुकि चुनाव आयोग का स्पष्ट निर्देश था कि 17 मई को शाम 5:00 बजे तक ही चुनाव प्रचार होंगे और इसी कारण उनके बड़े नेता चुनाव चुनावी सभा को संबोधित करने दाउदनगर नहीं आ पाए। वहीं बारुण केशव सिंह कॉलेज मैदान में तेजस्वी यादव के कार्यक्रम स्थगित होने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि बारुण में तेजस्वी यादव का कार्यक्रम नहीं था बल्कि मिथ्या प्रचार किया गया था। हालांकि दाउदनगर की सभा में शरद यादव के नहीं जाने से भीड़ कम हो गई लेकिन स्थानीय नेताओं ने सभा को संबोधित किया और उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में मतदान की अपील की। सभा के दौरान राजद जिलाध्यक्ष कोलेश्वर यादव महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव सरोज देवी आदि उपस्थित थे। ग्राउंड लेवल पर कार्यकर्ता कर रहे हैं संघर्ष भले ही बड़े नेता सब चुनावी सभाओं में समय पर नहीं पहुंच पा रहे हो जिसके कारण सभा रद्द हो रही है लेकिन ग्राउंड लेवल पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने 45 डिग्री तापमान में भी खूब जमकर पसीना बहाया। इस संबंध में जब हम ने राजद सचिव डॉ चन्दन कुमार और कार्यकर्ताओं से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि उनका मकसद और उद्देश्य साफ है । उनके नेता लालू प्रसाद जो जेल में बंद हैं उन्हें तभी छुड़ाया जा सकता है जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश से जाएगी । कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे घर-घर जाकर लोगों से मतदान की अपील किए हैं और इस बार महागठबंधन बड़े अंतर से काराकाट की सीट जीतेगा।


Conclusion:BIH_AUR_RAJESH_RANJAN_LAST_CAMPAIGN_MAHAGATHBANDHAN_visual BIH_AUR_RAJESH_RANJAN_LAST_CAMPAIGN_MAHAGATHBANDHAN_virendra_sinha_BYTE BIH_AUR_RAJESH_RANJAN_LAST_CAMPAIGN_MAHAGATHBANDHAN_DR_CHANDAN_KUMAR_BYTE
Last Updated : May 18, 2019, 10:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.