औरंगाबाद(गोह): जिले की 6 विधानसभा सीटों पर मतगणना पूरी हो चुकी है. गोह विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी भीम कुमार यादव ने भारी मतों से जीत हासिल की है. जानकारी के मुताबिक उन्होंने 35 हजार मतों के अंतर से वर्तमान विधायक भारतीय जनता पार्टी के मनोज शर्मा को हराया है.
जीत के बाद आरजेडी उम्मीदवार भीम कुमार यादव काफी खुश नजर आए. उन्होंने अपनी जीत को गोह की जनता और तेजस्वी यादव की जीत बताया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की नीतियों और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के सामाजिक न्याय के कारण ही गोह में राष्ट्रीय जनता दल को इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है.
'जनता की उम्मीदों पर खरे उतरने की कोशिश'
मौके पर भीम कुमार यादव ने बताया कि वह कोशिश करेंगे कि जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने जो भी वायदे किए हैं, वे उन्हें पूरा करने की हर संभव कोशिश करेंगे. इस जीत के लिए उन्होंने गोह की जनता का धन्यवाद किया. बता दें कि औरंगाबाद के सभी 6 विधानसभा सीटों के परिणाम आने के बाद सबसे ज्यादा मतों से जीतने वाले प्रत्याशी गोह से भीम कुमार यादव ही हैं.
एनडीए की बढ़त कायम
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे अब आखिरी चरण में है. 123 सीटों पर एनडीए और 108 सीटों पर महागठबंधन की बढ़त है. ज्यादातर सीटों पर रिजल्ट आ चुके हैं. इस बार के चुनाव में 3,755 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हुआ. 55 मतगणना केंद्रों पर वोटिंग की गिनती हुई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.