औरंगाबाद: जिलाधिकारी ने वीडियो की जांच के बाद जिले में पदस्थापित राजस्व कर्मी रविंद्र कुमार सिंह को सेवा मुक्त कर दिया है साथ ही विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं. बताया जा रहा है कि डीएम को फोन पर शिकायत प्राप्त हुई थी कि रविन्द्र कुमार सिंह राजस्व रसीद के बदले में रिश्वत की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पिस्तौल वाली तस्वीर वायरल पर SP ने की कार्रवाई, दारोगा शंभू यादव निलंबित
मिली जानकारी के मुताबिक रविन्द्र कुमार सिंह पर आरोप है कि राजस्व रसीद काटने के लिए दिनांक 5 दिसंबर 2020 को उन्होंने परिवादी से राशि की मांग की थी. परिवादी ने जिलाधिकारी को एक वीडियो दिया है. जिसकी जांच की गई तो मामला सच निकला.
राजस्व कर्मी को किया गया सेवा से मुक्त
वीडियो मिलने के बाद उसकी जांच की गई. जिसमें यह साबित हुआ कि रविद्र कुमार सिंह ने रिश्वत की मांग की थी. लिहाजा जिलाधिकारी ने राजस्व कर्मचारी को सेवा से मुक्त कर दिया और विभागीय कार्यवाई के आदेश दिए.