ETV Bharat / state

औरंगाबाद: ग्रामीणों के घर में घुसा बारहसिंगा, वन विभाग ने पकड़कर सुरक्षित पहुंचाया जंगल - वन विभाग

बारहसिंगा को गांव में देख कर कुछ शिकारी भी सक्रिय हो गए. लेकिन वन विभाग की ओर से उसको मदनपुर के जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया गया.

reindeer reached aurangabad by wandering from the jungle
ग्रामीणों के घर में घुसा मिला बारहसिंगा
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 6:46 PM IST

औरंगाबाद: जिले के मदनपुर के जंगली इलाके से भटककर एक बारहसिंगा पहरचापी गांव पहुंच गया. जहां वह एक घर में घुस गया. जिसके बाद में ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारीयों को दी. काफी मशक्कत के बाद पहरचापी गांव पहुंची वन विभाग की टीम ने बारहसिंगा को अपने कब्जे में लिया.

बारहसिंगा देख ग्रामीण हो गए हैरान
जंगल से भटक कर गांव में पहुंचे बारहसिंघा को वन विभाग की टीम ने पकड़कर जंगल मे छोड़ दिया है. हिरन प्रजाति के इस जीव को ग्रामीण घर में घुसा देखकर हैरान हो गए. जिसके बाद वन विभाग को सूचित किया गया.

जंगल से भटककर पहरचापी गांव पहुंच गया बारहसिंगा

वन अधिकारियों ने सुरक्षित पहुंचाया जंगल
बारहसिंगा को गांव में देख कर कुछ शिकारी भी सक्रिय हो गए. लेकिन वन विभाग की ओर से उसको मदनपुर के जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया गया. विभाग से फॉरेस्टर बैजनाथ सिंह, वनकर्मी शिव कुमार और मोती सिंह भोक्ता मौके पर पहुंचे और इसको संज्ञान में लिया.

औरंगाबाद: जिले के मदनपुर के जंगली इलाके से भटककर एक बारहसिंगा पहरचापी गांव पहुंच गया. जहां वह एक घर में घुस गया. जिसके बाद में ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारीयों को दी. काफी मशक्कत के बाद पहरचापी गांव पहुंची वन विभाग की टीम ने बारहसिंगा को अपने कब्जे में लिया.

बारहसिंगा देख ग्रामीण हो गए हैरान
जंगल से भटक कर गांव में पहुंचे बारहसिंघा को वन विभाग की टीम ने पकड़कर जंगल मे छोड़ दिया है. हिरन प्रजाति के इस जीव को ग्रामीण घर में घुसा देखकर हैरान हो गए. जिसके बाद वन विभाग को सूचित किया गया.

जंगल से भटककर पहरचापी गांव पहुंच गया बारहसिंगा

वन अधिकारियों ने सुरक्षित पहुंचाया जंगल
बारहसिंगा को गांव में देख कर कुछ शिकारी भी सक्रिय हो गए. लेकिन वन विभाग की ओर से उसको मदनपुर के जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया गया. विभाग से फॉरेस्टर बैजनाथ सिंह, वनकर्मी शिव कुमार और मोती सिंह भोक्ता मौके पर पहुंचे और इसको संज्ञान में लिया.

Intro:bh_au_01_saambhar _pahuncha_ gaav_vis_byte_pkg_bh10003
एंकर :-औरंगाबाद के मदनपुर स्थित जंगली इलाके से भटककर एक साम्भर पहरचापी गाँव पहुँच गया ।जहां वह एक घर में घुसकर आराम से बैठ गया। बाद में ग्रामीणों ने इसकी सुचना वन विभाग के अधिकारीयों को दी जिसके बाद पहरचापी पहुंची टीम ने काफी मशक्कत साम्भर को अपने कब्ज़े में लिया और फिर उसे वापस जंगल में छोड़ दिया। Body:V.o1 गौरतलब है कि जंगल से भटक कर सढ़ैल गांव मे आए बारहसिंघा को वन विभाग की टीम ने पकडकर जंगल मे छोड दिया. हिरन प्रजाति का यह जीव घटराईंन पंचायत के सढईल गांव मे दिखा था जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को खबर दी थी।सिताथापाके पास खेतो मे जंगल से भटक कर एक बारहसिंघा पहुंचा था जो खेतो से फिर भटक कर गांव मे घुस आया।Conclusion:V.o.2इसे गांव मे देख कर शिकारी सक्रिय हो गए लेकिन समय रहते ग्रामीणों ने वन विभाग के लोगो को फोन कर सूचना दे दी.इसके बाद फॉरेस्टर बैजनाथ सिंह और वनकर्मी शिवकुमार और मोती सिंह भोक्ता मौके पर पहुंच गए। वनों के पदाधिकारी शिव कुमार राम ने बताया कि बारहसिंघा को सुरक्षित मदनपुर के दक्षिण क्षेत्र के जंगल में छोड़ दिया गया।
बाईट :-शिव कुमार राम - वन पदाधिकारी मदनपुर औरंगाबाद।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.