औरंगाबाद: जिले के मदनपुर के जंगली इलाके से भटककर एक बारहसिंगा पहरचापी गांव पहुंच गया. जहां वह एक घर में घुस गया. जिसके बाद में ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारीयों को दी. काफी मशक्कत के बाद पहरचापी गांव पहुंची वन विभाग की टीम ने बारहसिंगा को अपने कब्जे में लिया.
बारहसिंगा देख ग्रामीण हो गए हैरान
जंगल से भटक कर गांव में पहुंचे बारहसिंघा को वन विभाग की टीम ने पकड़कर जंगल मे छोड़ दिया है. हिरन प्रजाति के इस जीव को ग्रामीण घर में घुसा देखकर हैरान हो गए. जिसके बाद वन विभाग को सूचित किया गया.
वन अधिकारियों ने सुरक्षित पहुंचाया जंगल
बारहसिंगा को गांव में देख कर कुछ शिकारी भी सक्रिय हो गए. लेकिन वन विभाग की ओर से उसको मदनपुर के जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया गया. विभाग से फॉरेस्टर बैजनाथ सिंह, वनकर्मी शिव कुमार और मोती सिंह भोक्ता मौके पर पहुंचे और इसको संज्ञान में लिया.