ETV Bharat / state

औरंगाबाद: अवैध बालू खनन के खिलाफ छापा, 10 ट्रक जब्त - औरंगाबाद समाचार

औरंगाबाद जिले में अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. वहीं सोन नदी के किनारे बालू घाटों का निरीक्षण कर 10 ट्रकों को जब्त किया गया है. वहीं बालू से लदे इन ट्रकों को बारुण थाना के हवाले कर दिया गया है.

raid against illegal mining
अवैध खनन के खिलाफ की गई छापेमारी
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 11:37 AM IST

औरंगाबाद: जिले के बारुण प्रखंड के सोन नदी के किनारे स्थित विभिन्न बालू घाटों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान जिला खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार, अंचलधिकारी, बसंत कुमार और प्रभारी थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद शामिल उपस्थित रहें. इस छापेमारी के दौरान 10 ट्रकों को जब्त किया गया.

अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी
जिला प्रशासन की ओर से एक टीम का गठन कर अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस टीम में अपर पुलिस अधीक्षक, अभियान राजेश कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनुप कुमार ने संयुक्त रूप से अवैध बालू से लदे ट्रकों की सघन छापेमारी की है. इस दौरान 10 ओवरलोड ट्रकों को जप्त कर बारुण थाना के हवाले कर दिया गया है.

सड़कों पर लगता है जाम
जिला खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि बालू के अवैध कारोबार और ट्रकों के ओवरलोडिंग की स्थिति में सड़कों पर हमेशा ट्रैफिक लगा रहता है. ओवरलोड ट्रकों और ट्रैक्टरों के कारण दिन-प्रतिदिन सड़कों की हालत भी खराब होती जा रही है. इसके कारण सड़कों पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं. इससे जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

औरंगाबाद: जिले के बारुण प्रखंड के सोन नदी के किनारे स्थित विभिन्न बालू घाटों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान जिला खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार, अंचलधिकारी, बसंत कुमार और प्रभारी थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद शामिल उपस्थित रहें. इस छापेमारी के दौरान 10 ट्रकों को जब्त किया गया.

अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी
जिला प्रशासन की ओर से एक टीम का गठन कर अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस टीम में अपर पुलिस अधीक्षक, अभियान राजेश कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनुप कुमार ने संयुक्त रूप से अवैध बालू से लदे ट्रकों की सघन छापेमारी की है. इस दौरान 10 ओवरलोड ट्रकों को जप्त कर बारुण थाना के हवाले कर दिया गया है.

सड़कों पर लगता है जाम
जिला खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि बालू के अवैध कारोबार और ट्रकों के ओवरलोडिंग की स्थिति में सड़कों पर हमेशा ट्रैफिक लगा रहता है. ओवरलोड ट्रकों और ट्रैक्टरों के कारण दिन-प्रतिदिन सड़कों की हालत भी खराब होती जा रही है. इसके कारण सड़कों पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं. इससे जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.