ETV Bharat / state

Aurangabad News: औरंगाबाद मंडल कारा में कैदी की बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान मौत - ETV bharat news

बिहार के औरंगाबाद में कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. जेल प्रशासन ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

औरंगाबाद में कैदी की मौत
औरंगाबाद में कैदी की मौत
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 9:16 PM IST

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में मंडल कारा के एक कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. कैदी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक की पहचान 33 वर्षीय अमित सिंह के रूप में की गई है. वह कुटुंबा थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव का रहने वाला था. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर के उपाधीक्षक डाॅ. राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मृत बंदी को अल्कोहल विड्रावल सिंड्रोम की समस्या थी. उसे सांस लेने में समस्या आ रही थी.

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद जेल में कैदी से बरामद हुआ कारतूस, बड़ा सवाल बैरक में कैसे पहुंची गोली ?

औरंगाबाद में कैदी की मौत: बताया जाता है कि मृतक अमित सिंह 10 जुलाई को ही कुटुंबा पुलिस ने शराब पीने के मामले में उसे गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे औरंगाबाद मंडल कारा भेजा गया था. जहां उसकी तबीयत खराब होने के बाद 11 जुलाई को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया. वहां से रात्रि में ही उसे अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर कैदी वार्ड में वह इलाजरत था. जहां शुक्रवार को उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई. काफी प्रयास के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कैदी वार्ड में चल रहा था इलाज: अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर के उपाधीक्षक डाॅ. राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मृत बंदी को अल्कोहल विड्रावल सिंड्रोम की समस्या थी. उसे सांस लेने में समस्या आ रही थी. मेडिकल बोर्ड ने उसे गुरुवार को ही एनएमसीएच गया रेफर कर दिया था, लेकिन ज्यादा तबियत बिगड़ने के बाद अंततः उसकी मौत हो गई. सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में मंडल कारा के एक कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. कैदी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक की पहचान 33 वर्षीय अमित सिंह के रूप में की गई है. वह कुटुंबा थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव का रहने वाला था. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर के उपाधीक्षक डाॅ. राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मृत बंदी को अल्कोहल विड्रावल सिंड्रोम की समस्या थी. उसे सांस लेने में समस्या आ रही थी.

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद जेल में कैदी से बरामद हुआ कारतूस, बड़ा सवाल बैरक में कैसे पहुंची गोली ?

औरंगाबाद में कैदी की मौत: बताया जाता है कि मृतक अमित सिंह 10 जुलाई को ही कुटुंबा पुलिस ने शराब पीने के मामले में उसे गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे औरंगाबाद मंडल कारा भेजा गया था. जहां उसकी तबीयत खराब होने के बाद 11 जुलाई को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया. वहां से रात्रि में ही उसे अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर कैदी वार्ड में वह इलाजरत था. जहां शुक्रवार को उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई. काफी प्रयास के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कैदी वार्ड में चल रहा था इलाज: अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर के उपाधीक्षक डाॅ. राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मृत बंदी को अल्कोहल विड्रावल सिंड्रोम की समस्या थी. उसे सांस लेने में समस्या आ रही थी. मेडिकल बोर्ड ने उसे गुरुवार को ही एनएमसीएच गया रेफर कर दिया था, लेकिन ज्यादा तबियत बिगड़ने के बाद अंततः उसकी मौत हो गई. सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.