औरंगाबाद: जिले के ओबरा और गोह प्रखंड में पैक्स अध्यक्ष के दूसरे चरण के चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मतदान कर्मियों को क्लस्टर सेंटर से बूथों के लिए मतपत्र और मतपेटी भेजी जा रही है. एसडीपीओ खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
गौरतलब है कि ओबरा प्रखंड में सुबह 7 बजे से दोहपर 3 बजे तक सभी मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं, गोह प्रखंड अति नक्सल प्रभावित होने के कारण वहां सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही वोट डाले जाएंगे.
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, स्वच्छ मतदान कार्य संपादित कराने के लिए प्रखंडों को 18 सेक्टर, 7 जोन, 2 सुपर जोन और 51 स्टैटिक संग्रह दल में विभक्त किया गया है. प्रखंडों की सभी 131 मतदान केंद्रों में से संवेदनशील मतदान केंद्रों पर चिन्हित कर पुलिस बल की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ें- देखें कैसे- रेबीज होता है खतरनाक, कुत्ते की तरह भौंकने लगता है इंसान
गड़बड़ी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
जिले के दाउदनगर अनुमंडल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार तिवारी ने बताया कि दाउदनगर अनुमंडल के गोह और ओबरा प्रखंड के 38 पैक्स में 129 मतदान केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली गई है. सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. साथ ही गड़बड़ी फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा, उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.