औरंगाबाद: जिले के गांधी मैदान में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारियां चल रही है. इस बार प्रभारी मंत्री बृजकिशोर बिंद मुख्य अतिथि के रूप में गांधी मैदान में सुबह 9:00 बजे ध्वजारोहण करेंगे. स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम राहुल रंजन महिवाल ने यहां स्थित सभाकक्ष में एक अहम बैठक की. बैठक का मुख्य उद्देश्य इस अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त होकर मनाना है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
डीएम राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि 15 अगस्त सारे देशवासियों के लिए गौरव का दिन है. राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर लोग आजादी के दिन को सेलिब्रेट करते हैं.15 अगस्त की तैयारी साफ-सफाई पार्किंग की व्यवस्था, परेड के संचालन और उसके रिहर्सल को लेकर यह बैठक की गयी. बच्चों के रिहर्सल के दौरान नाश्ते का भी प्रबंध किया जा रहा है. दिन में फुटबॉल और शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
सभी अधिकारी रहें मौजूद
इस बैठक में एसपी अभियान राजेश कुमार सिंह, एसडीओ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार, निदेशक डीआरडीए, जिला परिवहन पदाघिकारी सिविल सर्जन,जिला भू-अर्जन पदाघिकारी, डीपीआरओ धर्मवीर सिंह भवन विभाग के कनीय अभियंता,नगर पालिका कार्यपालक और अभियंता भी उपस्थित रहें.