औरंगाबाद: नहाय खाय के साथ आज से लोक आस्था का महापर्व शुरू हो चुका है. इस मौके पर सूरज नगरी देव में आयोजित होने वाले दिवसीय प्राचीन छठ मेले की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं. इस मेले को लेकर प्रशासन के तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
श्रद्धालुओं की उमड़ती है भीड़
दरअसल, औरंगाबाद देवी स्थित सूर्य मंदिर बेहद ऐतिहासिक और ऐतिहासिक माना जाता है. देव कार्तिक छठ के समय यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रहती है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन के तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन के समय किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए बांस की मदद से मंदिर में बैरिकेडिंग बनाए गए हैं.
श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था
चार दिवसीय छठ पर्व के अनुष्ठान को लेकर श्रद्धालुओं के लिए यहां छठ घाट, धर्मशाला, मेडिकल सहायता, पुलिस चौकी, शौचालय, पार्किंग जोन आदि की बेहतर व्यवस्था की गई है. वहीं, नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजान किए गए हैं.