औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने देसी शराब की खेप जब्त की है. पुलिस ने 2 सौ एमएल के 52 पाउच देसी महुआ शराब बरामद की. साथ ही तरार गांव से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
पुलिस ने जब्त किया देसी महुआ शराब
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के घर छापेमारी की तो वहां दोनो मौजूद थे. घर के आंगन में ही प्लास्टिक के थैले में 52 पाउच 2सौ एमएल की देसी महुआ शराब बरामद की गई. पुलिस ने मौके से दोनों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब धंधेबाजों को जेल भेज दिया गया है.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो ने बताया कि तरार गांव निवासी रणविजय यादव और राजेश साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हमें गुप्त सूचना मिली थी कि रणविजय यादव शराब कारोबार में लिप्त है, इसके बाद हमने ये कार्रवाई की.