ETV Bharat / state

औरंगाबाद: बोलेरो के साथ 360 लीटर देसी शराब जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार - 360 लीटर देशी शराब बरामद

औरंगाबाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने सूचना के आधार पर शराब की खेप को बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने शराब और बोलेरो गाड़ी को बरामद कर दोनों तस्करों की गिरफ्तारी कर ली है.

police seized 360 liters liquor
देशी शराब बरामद
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 1:44 PM IST

औरंगाबाद: जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बोलेरो पर लदी 360 लीटर देसी महुआ शराब जब्त की है. पुलिस ने महुआ शराब के साथ बोलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. इसके साथ ही दो लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है.

शराब की खेप बरामद
गाड़ी से पॉलीथिन में बांधकर 360 लीटर देसी महुआ शराब लाई जा रही थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. साथ ही शराब तस्करों को भी धर दबोचा. बोलेरो चालक कृष्ण कुमार गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र कुबड़ी गांव का रहने वाला है. वहीं दूसरा कारू यादव झारखण्ड के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के जबड़ा गांव का रहने वाला है.

तस्करों की गिरफ्तारी
थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली थी कि बोलेरो वाहन से शराब की तस्करी की जा रही है. दो शराब कारोबारी भारी मात्रा में शराब की खेप लेकर कासमा रोड होते हुए गोह की तरफ जा रहे थे. वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआई अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल को भेजा गया. पुलिस ने समय पर कार्रवाई कर इन शराब तस्करों को पकड़ लिया.

कई लोग रहे मौजूद
इस दौरान पुलिस टीम में एएसआई अजय कुमार के साथ सिपाही जयराम शर्मा, सुमन कुमार, धीरज कुमार, भानु कुमार, चौकीदार रामप्रवेश यादव, सरवन कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल रहे. वहीं दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

औरंगाबाद: जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बोलेरो पर लदी 360 लीटर देसी महुआ शराब जब्त की है. पुलिस ने महुआ शराब के साथ बोलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. इसके साथ ही दो लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है.

शराब की खेप बरामद
गाड़ी से पॉलीथिन में बांधकर 360 लीटर देसी महुआ शराब लाई जा रही थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. साथ ही शराब तस्करों को भी धर दबोचा. बोलेरो चालक कृष्ण कुमार गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र कुबड़ी गांव का रहने वाला है. वहीं दूसरा कारू यादव झारखण्ड के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के जबड़ा गांव का रहने वाला है.

तस्करों की गिरफ्तारी
थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली थी कि बोलेरो वाहन से शराब की तस्करी की जा रही है. दो शराब कारोबारी भारी मात्रा में शराब की खेप लेकर कासमा रोड होते हुए गोह की तरफ जा रहे थे. वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआई अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल को भेजा गया. पुलिस ने समय पर कार्रवाई कर इन शराब तस्करों को पकड़ लिया.

कई लोग रहे मौजूद
इस दौरान पुलिस टीम में एएसआई अजय कुमार के साथ सिपाही जयराम शर्मा, सुमन कुमार, धीरज कुमार, भानु कुमार, चौकीदार रामप्रवेश यादव, सरवन कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल रहे. वहीं दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.