औरंगाबाद: जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बोलेरो पर लदी 360 लीटर देसी महुआ शराब जब्त की है. पुलिस ने महुआ शराब के साथ बोलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. इसके साथ ही दो लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है.
शराब की खेप बरामद
गाड़ी से पॉलीथिन में बांधकर 360 लीटर देसी महुआ शराब लाई जा रही थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. साथ ही शराब तस्करों को भी धर दबोचा. बोलेरो चालक कृष्ण कुमार गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र कुबड़ी गांव का रहने वाला है. वहीं दूसरा कारू यादव झारखण्ड के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के जबड़ा गांव का रहने वाला है.
तस्करों की गिरफ्तारी
थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली थी कि बोलेरो वाहन से शराब की तस्करी की जा रही है. दो शराब कारोबारी भारी मात्रा में शराब की खेप लेकर कासमा रोड होते हुए गोह की तरफ जा रहे थे. वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआई अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल को भेजा गया. पुलिस ने समय पर कार्रवाई कर इन शराब तस्करों को पकड़ लिया.
कई लोग रहे मौजूद
इस दौरान पुलिस टीम में एएसआई अजय कुमार के साथ सिपाही जयराम शर्मा, सुमन कुमार, धीरज कुमार, भानु कुमार, चौकीदार रामप्रवेश यादव, सरवन कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल रहे. वहीं दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.