औरंगाबाद: जिले के बारुण थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर पुलिस ने तस्करी के लिए ले जा रहे 38 पशुओं को जब्त किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन पशुओं काे एक वाहन पर लाद कर ले जाया जा रहा था.
गिरफ्तार पशु तस्करों में गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र जय बीघा निवासी पंकज पासवान, रफीगंज प्रखंड के मल्लूखैरा गांव के निवासी अनिल कुमार, देव के कर्माडीह गांव के निवासी विनय कुमार, मदनपुर प्रखंड के भट बिगहा गांव के निवासी सरवन कुमार और रंजय यादव तथा पलामू जिले के तहसील थाना क्षेत्र के मिश्रपतरा का बबन यादव शामिल है.
ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव
जल्द गिरफ्त में आयेंगे फरार तस्कर
बारुण थाना के थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि इस मामले में पशु तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. फरार तस्करों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.