ETV Bharat / state

पुलिस का खुलासा: मामूली दुर्घटना में घायल हुये थे उपेन्द्र प्रसाद, नहीं थी हत्या की साजिश

शुक्रवार रात औरंगाबाद लोकसभा सीट से हम प्रत्याशी उपेन्द्र प्रसाद एक सड़क हादसे में घायल हो गये थे, जिसके बाद उन्होंनें इस घटना को हत्या की साजिश करार दिया था.

अनूप कुमार, एसडीपीओ
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 12:01 AM IST

औरंगाबाद: औरंगाबाद के हम प्रत्याशी उपेन्द्र प्रसाद द्वारा अपनी हत्या की साजिश के आरोपों का पुलिस ने खंडन कर दिया है. पुलिस ने इसे महज सड़क हादसा करार दिया है. मामले का खुलासा करते हुये पुलिस ने कहा कि जिस जगह दुर्घटना हुई थी वहां पर पहले से ही एक ट्रक खराब होकर खड़ी थी, जिस वजह से रास्ता संकरा हो गया और उपेंद्र प्रासद का वाहन अनियंत्रित हो गया.

अनूप कुमार, एसडीपीओ

गौरतलब है कि शुक्रवार रात औरंगाबाद लोकसभा सीट से हम प्रत्याशी उपेन्द्र प्रसाद एक सड़क हादसे में घायल हो गये थे, जिसके बाद उन्होंनें इस घटना को हत्या की साजिश करार दिया था. घटना एनएच 139 पर रिसियप थाना क्षेत्र के बिजहर के पास घटी थी.

एसडीपीओ ने दी जानकारी

एसडीपीओ अनूप कुमार ने प्रेस क्रांफ्रेस कर इस बात खुलासा किया. उन्होंने कहा कि रास्ता संकरा होने की वजह से पहले निकलने की आपाधापी में दोनों वाहन एक दूसरे से मामूली रूप से टकरा गये थे. न कि इसके पीछे उनकी हत्या की कोई साजिश थी.

औरंगाबाद: औरंगाबाद के हम प्रत्याशी उपेन्द्र प्रसाद द्वारा अपनी हत्या की साजिश के आरोपों का पुलिस ने खंडन कर दिया है. पुलिस ने इसे महज सड़क हादसा करार दिया है. मामले का खुलासा करते हुये पुलिस ने कहा कि जिस जगह दुर्घटना हुई थी वहां पर पहले से ही एक ट्रक खराब होकर खड़ी थी, जिस वजह से रास्ता संकरा हो गया और उपेंद्र प्रासद का वाहन अनियंत्रित हो गया.

अनूप कुमार, एसडीपीओ

गौरतलब है कि शुक्रवार रात औरंगाबाद लोकसभा सीट से हम प्रत्याशी उपेन्द्र प्रसाद एक सड़क हादसे में घायल हो गये थे, जिसके बाद उन्होंनें इस घटना को हत्या की साजिश करार दिया था. घटना एनएच 139 पर रिसियप थाना क्षेत्र के बिजहर के पास घटी थी.

एसडीपीओ ने दी जानकारी

एसडीपीओ अनूप कुमार ने प्रेस क्रांफ्रेस कर इस बात खुलासा किया. उन्होंने कहा कि रास्ता संकरा होने की वजह से पहले निकलने की आपाधापी में दोनों वाहन एक दूसरे से मामूली रूप से टकरा गये थे. न कि इसके पीछे उनकी हत्या की कोई साजिश थी.

Intro:Bih_aur_santosh_kumar_ POLICE_ KA _ KHALASA _AURANGABAD PKG
एंकर :- औरंगाबाद के हम प्रत्याशी उपेन्द्र प्रसाद्र की तरफ से हत्या की साजिश के लगाये गये आरोपों की गंभीरता से जांच के बाद औरंगाबाद पुलीस ने इसे नेचुरल केस बताते हुये इसे महज एक सड़क हादसा करार दिया है ।


Body:गौरतलब है कि बीती रात औरंगाबाद लोकसभा सीट से हम प्रत्याशी उपेन्द्र प्र० एक सड़क हादसे में घायल हो गये थे जिसके बाद उन्होंनें इस घटना को हत्या की साजिश करार दिया था।घटना एनएच 139 पर रिसियप थाना क्षेत्र के बिजहर के पास की है ।


Conclusion:एसडीपीओ अनुप कुमार ने बाजाप्ता एक प्रेस क्रांफ्रेस कर इसका
खुलासा करते हुये कहा कि चुकि जिस जगह दुर्धटना हुई है वहां पर पहले से ही एक ट्रक खराब होकर खड़ी थी जिसकी वजह से यह रास्ता संकरा हो गया था ।ऐसे में आमले सामने से आ रहे वाहनों के बीच पहले निकल जाने की आपाधापी में दोनों वाहन एक दुसरे से मामूली रूप से टकरा गये थे न कि इसके पीछे उनकी हत्या कोई साजिश थी । मामूली सड़क दुर्धटना है।
बाइट :-1.अनूप कुमार ,एसडीपीओ ,औरंगाबाद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.