औरंगाबाद: जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के जाखिम स्टेशन के पास पुलिस ने रेलवे लाइन पर से दो शवों को बरामद किया है. दोनों मृतकों की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के इमामगंज निवासी मुन्ना कुमार और विपिन के रूप में की गयी है.
बर्थडे पार्टी से घर नहीं लौटे, पुलिस ने दी जानकारी
परिजनों ने बताया कि बीते रविवार को दोनों अपने दोस्त के यहां बर्थडे पार्टी में शामिल होने निकले थे. लेकिन घर वापस नहीं आए. परिजनों ने कहा कि इस दुखद हादसे की जानकारी पुलिस द्वारा मिली.
परिजनों ने इसे मर्डर का मामला बताते हुए जांच की मांग की है. इधर घटना के बारे में औरंगाबाद के एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि फिलहाल शवों को देखने से रेल हादसा प्रतीत होता है. लेकिन परिजनों के बयान के बाद पुलिस हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है.