औरंगाबाद: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बंदेया थाना क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक सीएसपी से हुई लूटकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों क पास से दो पिस्टल, जिंदा कारतूस सहित लूट की रकम बरामद कर ली है.
लूट का हुआ खुलासा
मिली जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद पुलिस ने बंदेया के बक्सर सीएसपी के संचालक से 22 जून को हुए लूट मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूट में शामिल 4 लूटेरों को धर दबोचा है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों क पास से दो पिस्टल, जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और 77 हजार रुपये बरामद किये गए हैं.
चार आरोपी गिरफ्तार
जिले के दाउदनगर के एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने बताया कि लूट की घटना के बाद एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था. जिनकी ओर से छानबीन शुरू की गई. इसके बाद एक के बाद एक कर लूट में शामिल सभी चारों अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ गए.