औरंगाबाद: जिले से 16 दिसंबर को अपहृत 26 वर्षीय राजु रंजन मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए उसके शव की बरामदगी भी कर ली. रिसियप थाना क्षेत्र के सड़सा गांव से अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने की वजह से जांच आगे नहीं बढ़ पा रही थी.
अपहरण और हत्या के आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि अपहृत राजु के दोस्त भूपेश ने ही अपहरण की योजना बनाई थी. उसे हिरासत में लेकर जब पूछताछ शुरू की गई तब उसने इस मामले में 6 अन्य लोगों का नाम लिया. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुये रोहतास जिले के ताराचंडी के पास स्थित बुढ़वा पहाड़ से उसके शव को बरामद किया गया. साथ ही दो अन्य आरोपियों को भी धर दबोचा गया. उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.