ETV Bharat / state

बिहार में धड़ल्ले से चल रहा है महुआ शराब का कारोबार, पुलिस ने अवैध भट्ठियों को किया ध्वस्त

बिहार में शराबबंदी के बाद भी कई स्तर पर शराब का कारोबार हो रहा है. एक तरफ जहां लगातार विदेशी शराब जब्त किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ महुआ शराब की चुलाई भी की जा रही है. औरंगाबाद में पुलिस ने ऐसे कई भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया है.

अवैध शराब का कारोबार
अवैध शराब का कारोबार
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 7:55 PM IST

औरंगाबाद: बिहार में अवैध शराब का कारोबार (Illicit Liquor Business) थमने का नाम नहीं ले रहा है. औरंगाबाद के तेजपुरा सोन के किनारे महुआ शराब भट्टी होने की गुप्त सूचना के बाद ओबरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 100 लीटर महुआ शराब बरामद किया है. हालांकि, शराब धंधेबाज मौके से भागने में सफल रहे.

इसे भी पढे़ं- ग्रामीणों ने भारी मात्रा में शराब के साथ 2 तस्करों को पकड़ा, मुकदमे का डर दिखाकर हुए फरार

दरअसल, ओबरा थाना की पुलिस को तेजपुरा सोन इलाके में भट्ठी बनाकर शराब का कारोबार धड़ल्ले से की जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद जब पुलिस की टीम इलाके में छापेमारी करने पहुंची तो सारे धंधेबाज पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गए.

देखें वीडियो

पुलिस ने मौके से सौ लीटर महुआ शराब बरामद के साथ एक बाइक भी बरामद किया है. इसके साथ ही कई भट्ठियों को भी ध्वस्त कर दिया गया है. जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि ओबरा थाने के उकुरमी रोड इलाके से 44 बोतल 300 एमएल का देसी शराब के साथ पल्सर बाइक बरामद की गई है.

इसे भी पढ़ें- सारण में अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, यूपी से लाकर पटना में खपाने की थी योजना

पुलिस को उस वक्त सफलता मिली जब धंधेबाज शराब को झोले में रखकर बाइक पर लादकर बेचने के लिए जा रहे थे. तभी पुलिस की टीम उधर धमक गई. पुलिस की भनक लगते ही धंधेबाज फरार हो गए. उनकी गिरफ्तारी के लिए बरामद बाइक के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

औरंगाबाद: बिहार में अवैध शराब का कारोबार (Illicit Liquor Business) थमने का नाम नहीं ले रहा है. औरंगाबाद के तेजपुरा सोन के किनारे महुआ शराब भट्टी होने की गुप्त सूचना के बाद ओबरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 100 लीटर महुआ शराब बरामद किया है. हालांकि, शराब धंधेबाज मौके से भागने में सफल रहे.

इसे भी पढे़ं- ग्रामीणों ने भारी मात्रा में शराब के साथ 2 तस्करों को पकड़ा, मुकदमे का डर दिखाकर हुए फरार

दरअसल, ओबरा थाना की पुलिस को तेजपुरा सोन इलाके में भट्ठी बनाकर शराब का कारोबार धड़ल्ले से की जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद जब पुलिस की टीम इलाके में छापेमारी करने पहुंची तो सारे धंधेबाज पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गए.

देखें वीडियो

पुलिस ने मौके से सौ लीटर महुआ शराब बरामद के साथ एक बाइक भी बरामद किया है. इसके साथ ही कई भट्ठियों को भी ध्वस्त कर दिया गया है. जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि ओबरा थाने के उकुरमी रोड इलाके से 44 बोतल 300 एमएल का देसी शराब के साथ पल्सर बाइक बरामद की गई है.

इसे भी पढ़ें- सारण में अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, यूपी से लाकर पटना में खपाने की थी योजना

पुलिस को उस वक्त सफलता मिली जब धंधेबाज शराब को झोले में रखकर बाइक पर लादकर बेचने के लिए जा रहे थे. तभी पुलिस की टीम उधर धमक गई. पुलिस की भनक लगते ही धंधेबाज फरार हो गए. उनकी गिरफ्तारी के लिए बरामद बाइक के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.