औरंगाबाद: जिले के कुख्यात नक्सली राजदेव यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सली अपने साथी सहित जिले के गोह थाना क्षेत्र के बेनी कैथी गांव के पास निर्माणाधीन पेट्रेल पंप के नोजल मशीन को आग के हवाले कर दिया था.
बीते 21 मई की रात लेवी को लेकर माओवादी के हथियारबंद नक्सलियों ने नोजल मशीन को आग के हवाले कर दिया था. नक्सलियों ने एक पर्चा भी छोड़ा था. पुलिस घटना की लगातार छानबीन कर रही थी. गोह अंचल निरीक्षक पवन कुमार, थानाध्यक्ष मनोज कुमार, हसपुरा थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह छापामारी दल में शामिल थे.
SDPO ने दी जानकारी
दाउदनगर अनुमंडल एसडीपीओ राजकुमार तिवारी बताया कि कुख्यात नक्सली राजदेव यादव ने श्याम एचपी पेट्रोल पंप के मालिक श्याम साव से 30 हजार की लेवी की मांग की थी. उन्होंने कहा कि जिस फोन से उसने कॉल किया था, वह भी बरामद कर लिया गया है. एसडीपीओ ने कहा कि नक्सली ने मजदूर से फोन छीनकर लेवी की मांग की. फिलहाल इस मामले में अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.