औरंगाबाद: जिले में एटीएम से जालसाजी और दूसरे लोगों से एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके पास से 6 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी: युवक की हत्या के बाद बवाल, गुस्साए लोगों ने 6 दुकानों को फूंका
गिरफ्तार शख्स की पहचान जिले के चरपोखरी गांव निवासी सत्येंद्र राम के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वो ओबरा थाना के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से जालसाजी कर रुपयों की निकासी करता था. शक के आधार पर एटीएम के पास तैनात चौकीदार दुर्गा सिंह ने उसके खिलाफ शिकायत की. इसके बाद उसे चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया. उससे जब पूछताछ की गई तो उसने जालसाजी के धंधे में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली.
जांच पड़ताल के बाद किया गिरफ्तार
ओबरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस को कई दिनों से एटीएम के जरिए जालसाजी कर रुपये निकालने की शिकायत मिल रही थी. इसी कारण गोपनीय ढंग से जांच पड़ताल कर इस धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया. मेडिकल जांच के बाद इसे जेल भेजा जा रहा है.