ETV Bharat / state

औरंगाबाद पुलिस केंद्र में हुआ पासिंग आउट परेड का आयोजन, 353 प्रशिक्षु बने सिपाही - प्रशिक्षण समारोह

औरंगाबाद पुलिस केंद्र में रोहतास, कैमूर, जहानाबाद, अरवल, लखीसराय, बीएमपी-2 डेहरी, बीएमपी-3 बोधगया, बीएमबी-9 जमालपुर और बीएमपी-10 पटना के पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण दिया गया है.

aurangabad
औरंगाबाद पुलिस केंद्र
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 6:41 AM IST

औरंगाबाद: जिले के पुलिस केंद्र में सातवें सत्र का समापन हुआ जिसमें 353 प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों का पासिंग आउट परेड हुआ. समारोह का विधिवत आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल और एसपी दीपक बरनवाल मुख्य अतिथी के रूप में मौजूद रहे.

इस दौरान पारण परेड में सभी प्रशिक्षु सिपाहियों ने बेहतरीन परेड का प्रदर्शन किया. इस खास मौके पर शामिल प्रशिक्षुओं को जिलाधिकारी और एसपी ने मेडल देकर सम्मानित किया. बता दें कि औरंगाबाद पुलिस लाइन में 215 दिनों तक प्रशिक्षण दिया गया. 353 पुलीसकर्मियों के पासिंग आउट प्रशिक्षण में रोहतास, कैमूर, जहानाबाद, अरवल, लखीसराय, बीएमपी-2 डेहरी, बीएमपी-3 बोधगया, बीएमबी-9 जमालपुर और बीएमपी-10 पटना के प्रशिक्षु शामिल हुए. समारोह में शामिल सभी प्रशिक्षु अब पूर्णरुपेण सिपाही बन गए हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

जिलाधिकारी ने दी शुभकामनाएं
जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि पुलिस कर्मियों को 215 दिनों तक प्रशिक्षण दिया गया है. इसमें 353 पुलिसकर्मी सफल प्रशिक्षण प्राप्त कर अलग-अलग जिला और बीएमपी में सेवा देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने बताया कि उत्साह के साथ प्रशिक्षु सिपाहीयों ने परेड में भाग लिया. वहीं, जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने सभी पुलिसकर्मियों को बहतर भविष्य की शुभकामनाएं भी दी.

aurangabad
परेड में भाग लेते प्रशिक्षु

औरंगाबाद: जिले के पुलिस केंद्र में सातवें सत्र का समापन हुआ जिसमें 353 प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों का पासिंग आउट परेड हुआ. समारोह का विधिवत आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल और एसपी दीपक बरनवाल मुख्य अतिथी के रूप में मौजूद रहे.

इस दौरान पारण परेड में सभी प्रशिक्षु सिपाहियों ने बेहतरीन परेड का प्रदर्शन किया. इस खास मौके पर शामिल प्रशिक्षुओं को जिलाधिकारी और एसपी ने मेडल देकर सम्मानित किया. बता दें कि औरंगाबाद पुलिस लाइन में 215 दिनों तक प्रशिक्षण दिया गया. 353 पुलीसकर्मियों के पासिंग आउट प्रशिक्षण में रोहतास, कैमूर, जहानाबाद, अरवल, लखीसराय, बीएमपी-2 डेहरी, बीएमपी-3 बोधगया, बीएमबी-9 जमालपुर और बीएमपी-10 पटना के प्रशिक्षु शामिल हुए. समारोह में शामिल सभी प्रशिक्षु अब पूर्णरुपेण सिपाही बन गए हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

जिलाधिकारी ने दी शुभकामनाएं
जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि पुलिस कर्मियों को 215 दिनों तक प्रशिक्षण दिया गया है. इसमें 353 पुलिसकर्मी सफल प्रशिक्षण प्राप्त कर अलग-अलग जिला और बीएमपी में सेवा देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने बताया कि उत्साह के साथ प्रशिक्षु सिपाहीयों ने परेड में भाग लिया. वहीं, जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने सभी पुलिसकर्मियों को बहतर भविष्य की शुभकामनाएं भी दी.

aurangabad
परेड में भाग लेते प्रशिक्षु
Intro:bh_au_01_police_training_vis_byte_pkg_ptc_bh10003
एंकर:-औरंगाबाद जिले के पुलिस केंन्द्र सातवां सत्र का हुआ समापन,353 प्रशिक्षु बने पुलिसकर्मियों का पासिंग आउट प्रशिक्षण समारोह का विधिवत समापन हो गया।आयोजन में जिलाधिक़ारी राहुल रंजन महिवाल एंव एसपी दीपक बरनवाल मुख्य अतिथी के रूप में मौजूद रहे।


Body:गौरतलब है कि इस दौरान प्रशिक्षकों के द्वारा पारण परेड का आयोजन किया गया,सभी प्रशिक्षु सिपाहियों ने बेहतरीन परेड का प्रदर्शन किया,और उसमें शामिल हुए प्रशिक्षुओं को जिलाधिकारी एंव एसपी ने मेडल देकर सम्मानित किया,
V.O.1औरंगाबाद पुलीस लाइन में215 दिनों के सफल प्रशिक्षण के बाद पुलीस लाइन में औरंगाबाद में 353 पुलीसकर्मियों का पासिंग आउटप्रशिक्षणमेंरोहतास,कैमूर,जहानाबाद,अरवल,लखीसराय,बीएमपीटू डेहरी,बीएमपी 3 बोधगया,बीएमबी 9, जमालपुर एंव बीएमपी 10 पटना के प्रशिक्षु शामिल हुए।समारोह में शामिल सभी प्रशिक्षु अब पूर्णरुपेण सिपाही बन गए हैं।


Conclusion:VO.2औरंगाबाद जिले के जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि 215 दिनों के सफल प्रशिक्षण के बाद 353 पुलीसकर्मियों अलग-अलग जिला दलों के एंव बीएमपी प्रशिक्षण प्राप्त किया है,अपने कर्तव्य के निर्वहन को पुरी तैयार हैं,सिपाही परेड उत्तम रहा है, काफी उत्साह है और अच्छे पुलिसकर्मी बनेंगे ऐसी हमारी शुभकामनाएं।
1.बाईट:- राहुल रंजन महिवाल ,जिलाधिकारी, औरंगाबाद।
2. पीटीसी संतोष कुमार ईटीवी भारत औरंगाबाद।
नोट:-wrap वीडियो फोटो भेजें हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.