औरंगाबाद: जिले के अति नक्सल प्रभावित इलाके में चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर डीएम और एसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, डॉ. प्रदीप कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनूप कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
औरंगाबाद जिला अंतर्गत सभी 6 विधानसभा क्षेत्र में 28 अक्टूबर 2020 को मतदान की तिथि निर्धारित है. उक्त तिथि को शांतिपूर्ण, स्वच्छ और भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने के उद्देश्य से यह फ्लैग मार्च किया गया. सभी मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की जा रही है.
पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति
सभी मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी करने का निर्देश दिया गया है. सभी मतदान केंद्रों पर पारा मिलिट्री फोर्स और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 को निष्पक्ष, स्वच्छ, पारदर्शी और भय रहित वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव कदम उठाया जा रहा है.
क्या कहते हैं एसपी
औरंगाबाद जिले के एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि लोग भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है.