ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: रफीगंज में चौथे चरण में हुई वोटिंग, मतदाताओं ने 2893 प्रत्याशियों के भाग्य का किया फैसला - Rafiganj block of Aurangabad

औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड में पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान हुआ. मतदाताओं ने 2893 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया. पढ़ें पूरी खबर...

polling in aurangabad
औरंगाबाद में मतदान
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 5:03 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड (Rafiganj Block) में बुधवार को पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के चौथे चरण का मतदान हुआ. 23 पंचायतों में लोगों ने गांव की सरकार बनाने के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव LIVE: चौथे चरण में दोपहर 4 बजे तक 47 प्रतिशत हुआ मतदान

प्रखंड के सभी पंचायतों में जिला परिषद के 3, मुखिया के 23, सरपंच के 23, पंचायत समिति सदस्य के 33, वार्ड सदस्य के 327 और पंच के 327 पद के लिए चुनाव हुआ. मुखिया के 238, पंचायत समिति सदस्य के 261, सरपंच के 160, वार्ड सदस्य के 1596 और पंच के 638 (कुल 2893) प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने किया.

मतदान के लिए 339 केंद्र बनाए गए थे. रफीगंज थाना क्षेत्र में 101 मूल और 9 सहायक मतदान केंद्र, कासमा थाना क्षेत्र में 94 मूल और 2 सहायक मतदान केंद्र और पौथु थाना क्षेत्र में 62 मूल और एक सहायक मतदान केंद्र बनाए गए थे. 210 भवन में एक मतदान केंद्र, 55 भवन में दो मतदान केंद्र और 4 भवन में तीन मतदान केंद्र के अलावे छह चलंत मतदान केंद्र पर वोटिंग हुई.

निर्वाचन पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था थी. पूरे प्रखंड को तीन जोन में बांटा गया था. हर पंचायत में एक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी. 23 पंचायतों में 92 दंडाधिकारी और 176 पेट्रोलिंग दंडाधिकारी चुनाव कार्य में लगे हुए थे. पूरे प्रखंड को 12 सुपर जोनल दंडाधिकारी लगे हुए थे.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनावः चौथे चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद, ADG बोले- बर्दाश्त नहीं होगा उपद्रव

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड (Rafiganj Block) में बुधवार को पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के चौथे चरण का मतदान हुआ. 23 पंचायतों में लोगों ने गांव की सरकार बनाने के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव LIVE: चौथे चरण में दोपहर 4 बजे तक 47 प्रतिशत हुआ मतदान

प्रखंड के सभी पंचायतों में जिला परिषद के 3, मुखिया के 23, सरपंच के 23, पंचायत समिति सदस्य के 33, वार्ड सदस्य के 327 और पंच के 327 पद के लिए चुनाव हुआ. मुखिया के 238, पंचायत समिति सदस्य के 261, सरपंच के 160, वार्ड सदस्य के 1596 और पंच के 638 (कुल 2893) प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने किया.

मतदान के लिए 339 केंद्र बनाए गए थे. रफीगंज थाना क्षेत्र में 101 मूल और 9 सहायक मतदान केंद्र, कासमा थाना क्षेत्र में 94 मूल और 2 सहायक मतदान केंद्र और पौथु थाना क्षेत्र में 62 मूल और एक सहायक मतदान केंद्र बनाए गए थे. 210 भवन में एक मतदान केंद्र, 55 भवन में दो मतदान केंद्र और 4 भवन में तीन मतदान केंद्र के अलावे छह चलंत मतदान केंद्र पर वोटिंग हुई.

निर्वाचन पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था थी. पूरे प्रखंड को तीन जोन में बांटा गया था. हर पंचायत में एक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी. 23 पंचायतों में 92 दंडाधिकारी और 176 पेट्रोलिंग दंडाधिकारी चुनाव कार्य में लगे हुए थे. पूरे प्रखंड को 12 सुपर जोनल दंडाधिकारी लगे हुए थे.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनावः चौथे चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद, ADG बोले- बर्दाश्त नहीं होगा उपद्रव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.