औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में बिजली ने एक बार फिर किसानों पर कहर बरपाया है. जहां शॉर्ट सर्किट से धान की फसल में अचानक आग लग (Paddy crop caught fire in Aurangabad) गई. जिससे किसान को काफ़ी नुकसान पहुंचा है. घटना जिले के फेसर थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव की है. जहां धान की फसल में आग लग गई. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. जब तक ब्रिगेड की टीम पहुंची तब तक 8 बीघे की दान की फसल जलकर राख हो गई है.
यह भी पढ़ेंः रोहतास: भीषण आग से 150 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी
मुआवजे की मांगः घटना में के बारे में आलमपुर गांव के किसान सालिक यादव ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सालिक ने बताया कि 8 बीघे में लगी दान की फसल काटकर रखा हुआ था. जहां शॉर्ट सर्किट के कारण बिजली के तार फसल पर गिर गया. जिससे देखते ही देखते आग लग गई. लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन सारा धान जलकर राख हो गया. अग्नि पीड़ित किसान ने बताया कि करीब आठ बीघे के धान की फसल में आग लगी है. जिसमें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. किसान ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
सीओ को दी जानकारीः इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद फेसर थानाध्यक्ष डॉ रामविलास प्रसाद यादव मौके पर पहुंचे. जहां पीड़ित किसानों से पूछताछ की. थानाध्यक्ष ने बताया कि अगलगी की सूचना पर पुलिस दल व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है. आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. लेकिन आग काफी भीषण थी. जब तक बचाव कार्य किया गया तब तक देर हो चुकी थी. इस घटना में किसान को काफ़ी नुकसान पहुंचा है. इस घटना की सूचना सदर प्रखंड के सीओ को दे दी गयी है.
"फेसर थाना क्षेत्र में आग लगने से फसल जलकर राख हो गयी. आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. इसके बारे में सीओ को सूचना दे दी गई है. क्षति का आकलन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. किसनों से भी घटना की जानकारी ली जा रही है." -डॉ रामविलास प्रसाद यादव, थानाध्यक्ष, फेसर