अरवल: बिहार के अरवल जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. शनिवार रात जिले के कलेर थाना के पास सड़क हादसे में (Road Accident In Arwal) एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे घायल को गंभीर अवस्था में दाउद नगर अस्पताल में कराया भर्ती कराया गया है. इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: अररिया में बेकाबू ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला, मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
अरवल सड़क हादसे में युवक की मौत: मृतक की पहचान बुलाकी बीघा गांव के रहने वाला दिलकेश्वर राजवंशी के रूप में की गई. घटना के बाद औरंगाबाद और अरवल के कलेर थाने की पुलिस कैंप कर रही है लेकिन गुस्साए लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजे की राशि देने की मांग कर रहे हैं.
पटना-औरंगाबाद NH139 को किया घंटो जाम :मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने परिजन का इलाज करावा कर वापस औरंगाबाद से घर लौट रहा था तभी सड़क हादसे का शिकार हो गया. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पटना-औरंगाबाद NH139 को जाम कर घंटो हंगामा किया . जाम की वजह से बंगाल और छत्तीसगढ़ जाने वाली यात्री बस घंटो फंसी रही.
हादसे में एक युवक की हालत गंभीर: वहीं, इस हादसे में घायल को दाउद नगर अस्पताल (Daud Nagar Hospital) में भर्ती कराया. इस दौरान पुलिस का गश्ती दल भी वहां पहुंचा. घायल युवक की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें: भागलपुर में हाईवा ने ऑटो को मारी टक्कर, 8 लोग घायल.. 2 की हालत नाजुक