औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में सड़क हादसा हुआ है. दाउदनगर थाना क्षेत्र में एनएच 139 (Man Dies At Daudnagar Police station Area) पर साइकिल सवार व्यक्ति अपने बेटी के लिए निजी अस्पताल में खाना लेकर जा रहा था. उसी समय अज्ञात वाहन ने साईकिल सवार को कुचल दिया जिससे अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: पटनाः बख्तियारपुर विधायक के चचेरे भाई की ट्रेन से गिरकर मौत
सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत: यह मामला औरंगाबाद के दाउदनगर- पटना मुख्य पथ स्थित दूधेश्वर नाथ पब्लिक स्कूल (Road Accident In Aurangabad) के पास का है. जहां केरा गांव स्थित अपने घर पर साइकिल पर सवार होकर अपनी बेटी के पास खाना लेकर जा रहे थे. जहां उसकी बेटी का हॉर्निया का ऑपरेशन हुआ था.
इसी दौरान दाउदनगर-पटना पथ पर तेज गति से जा रहे अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. जिसके बाद व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया फिर उसे आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान केरा गांव निवासी कामता पासवान (50 साल) के रूप में की गई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः Accident Live Video : देखिए किस तरह तेज रफ्तार जान पर बान आती है