औरंगाबाद: सिलेंडर से भरी गाड़ी ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. साइकिल सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, एक घायल घटना ओबरा थाना के खराटी की. तेज रफ्तार से आ रही सिलेंडर से भरी गाड़ी ने साइकिल सवार को रौंद दिया.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद:पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ RJD का हल्ला बोल, प्रधानमंत्री का फूंका पुतला
बता दें कि नारायणपुर निवासी बसंत की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. वहीं, साइकिल पर बैठे वसंत का भाई गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका प्राथमिक इलाज ओबरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. मरीज की स्थिति को गंभीर देखते हुए गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. घटना के बाद परिजनों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की.
औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना के थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी ज्योति शंकर को घटना स्थल पर आना पड़ा और समझा बुझाकर मुआवजे की राशि देने की बात कही गई. तब जाकर जाम हट सका. पुलिस मौके पर पहुंचकर गाड़ी को जब्त कर थाने ले गई और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस ने मृतक को पोस्टमॉर्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है.