औरंगाबाद: जिले के कासमा थाना क्षेत्र के बलार पैक्स गोदाम के पास एक बाइक दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमें से एक की मौत इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय हो गयी. मृतक का नाम बल्ली यादव बताया जाता है.
ये भी पढ़ें: औरंगाबाद के निवासी ने एनआईए द्वारा बरामद की गई एक नंबर प्लेट को अपने वाहन का बताया
ईंट भट्टे पर करते थे काम
बाइक दुर्घटना के शिकार दोनों की पहचान प्राणपुर गांव के बल्ली यादव और अखिलेश पासवान के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों मदनपुर के पास एक ईंट भट्टे पर काम करते थे. दोनों अपने गांव प्राणपुर आ रहे थे. इसी दौरान बलार पैक्स गोदाम के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
पीएमसीएच ले जाने के दौरान मौत
बता दें कि दोनों को इलाज के लिए मगध मेडिकल गया रेफर किया गया था. लेकिन स्थिति गंभीर देखते हुए प्रथामिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया जा रहा था. लेकिन बल्ली यादव ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: औरंगाबाद सदर अस्पताल में शौचालय तक की समुचित व्यवस्था नहीं, शौच के लिए बाहर जाती हैं महिलाएं
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
इस घटना को लेकर कासमा थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि बाइक दुर्घटना के शिकार व्यक्ति की इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान मौत हो गई. इसके बाद उसके परिजनों द्वारा शव को थाने लाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.