ETV Bharat / state

Aurangabad Road Accident: बारातियों से भरी ऑटो को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, 1 की मौत 7 घायल - ईटीवी भारत न्यूज

शादी का सीजन आते ही बारातियों का आवागमन भी बढ़ जाता है. ऐसे में हर सीजन में शादी समारोह में शामिल लोग या बाराती सड़क हादसों के शिकार होते रहते हैं. ऐसा ही हादसा एक बार फिर सामने आया है. औरंगाबाद के कुटुंबा थाना क्षेत्र के कचहरिया बिजहर के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बारातियों से भरी आटो में टक्कर मार दी जिसमें एक की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

औरंगाबाद में आटो ट्रैक्टर की टक्कर
औरंगाबाद में आटो ट्रैक्टर की टक्कर
author img

By

Published : May 17, 2023, 5:21 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद तेज रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है. ताजा मामला कुटुंबा थाना क्षेत्र के कचहरिया बिजहर गांव की है. जहां बारात से लौट रहे ऑटो को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ऑटो पलट गया. ऑटो पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. घटना में मृत ललन यादव के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद: बारात से लौट रही कार पेड़ से टकराई, 4 लोग घायल, 1 की हालत नाजुक

चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार : घटना के संबंध में बताया जाता है जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र हाजीपुर गांव से बारात कुटुंबा थाना क्षेत्र के कचहरिया बेला गांव गई थी. लौटने के दौरान बिजहर गांव के पास यह हादसा हुआ है. हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोग दौड़े लेकिन तबतक एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. 7 अन्य घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद पहुंचाया गया.

7 घायलों का चल रहा इलाज: घायलों की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के ही पड़रावां गांव निवासी सहवीर भगत के 45 वर्षीय पुत्र त्रिवेणी पाल, महेश भगत के 45 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र पाल तथा हाजीपुर गांव निवासी मोहन भगत के 35 वर्षीय पुत्र लाखवेंद्र पाल, झकसी भगत के 22 वर्षीय पुत्र अरुण पाल, नागेश्वर यादव के 35 वर्षीय पुत्र कामता यादव, ब्रह्मदेव पाल के 40 वर्षीय पुत्र देवनंदन पाल एवं बिना यादव के 40 वर्षीय पुत्र विजय यादव के रूप में हुई है.

"सभी लोग मदनपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव से मंगलवार की शाम नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के कचहरीया बेला गांव में नागेंद्र पाल की बारात में गए थे. शादी संपन्न होने के बाद सुबह कुछ बाराती वापस अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही नेशनल हाईवे 139 पर बिजहर गांव के समीप पहुंचे तभी औरंगाबाद से अंबा की तरफ जा रहे पशु चारा लदे ट्रैक्टर ने ऑटो में टक्कर मार दी." - राजेश कुमार, मुफ्फसिल थाना प्रभारी

दो घंटे देर से पहुंची एम्बुलेंस: घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे जिला पार्षद सह राजद नेता शंकर यादवेंदु ने सदर अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने बताया कि घटना होते ही इसकी सूचना तुरन्त एम्बुलेंस को दी गयी. लेकिन दो घण्टे तक सभी घायल एम्बुलेंस के इंतजार में खड़े रहे. 2 घण्टे बाद एम्बुलेंस आयी. जिसके बाद सभी को सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने ललन यादव को मृत घोषित कर दिया. वहीं सभी घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद तेज रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है. ताजा मामला कुटुंबा थाना क्षेत्र के कचहरिया बिजहर गांव की है. जहां बारात से लौट रहे ऑटो को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ऑटो पलट गया. ऑटो पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. घटना में मृत ललन यादव के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद: बारात से लौट रही कार पेड़ से टकराई, 4 लोग घायल, 1 की हालत नाजुक

चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार : घटना के संबंध में बताया जाता है जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र हाजीपुर गांव से बारात कुटुंबा थाना क्षेत्र के कचहरिया बेला गांव गई थी. लौटने के दौरान बिजहर गांव के पास यह हादसा हुआ है. हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोग दौड़े लेकिन तबतक एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. 7 अन्य घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद पहुंचाया गया.

7 घायलों का चल रहा इलाज: घायलों की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के ही पड़रावां गांव निवासी सहवीर भगत के 45 वर्षीय पुत्र त्रिवेणी पाल, महेश भगत के 45 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र पाल तथा हाजीपुर गांव निवासी मोहन भगत के 35 वर्षीय पुत्र लाखवेंद्र पाल, झकसी भगत के 22 वर्षीय पुत्र अरुण पाल, नागेश्वर यादव के 35 वर्षीय पुत्र कामता यादव, ब्रह्मदेव पाल के 40 वर्षीय पुत्र देवनंदन पाल एवं बिना यादव के 40 वर्षीय पुत्र विजय यादव के रूप में हुई है.

"सभी लोग मदनपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव से मंगलवार की शाम नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के कचहरीया बेला गांव में नागेंद्र पाल की बारात में गए थे. शादी संपन्न होने के बाद सुबह कुछ बाराती वापस अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही नेशनल हाईवे 139 पर बिजहर गांव के समीप पहुंचे तभी औरंगाबाद से अंबा की तरफ जा रहे पशु चारा लदे ट्रैक्टर ने ऑटो में टक्कर मार दी." - राजेश कुमार, मुफ्फसिल थाना प्रभारी

दो घंटे देर से पहुंची एम्बुलेंस: घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे जिला पार्षद सह राजद नेता शंकर यादवेंदु ने सदर अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने बताया कि घटना होते ही इसकी सूचना तुरन्त एम्बुलेंस को दी गयी. लेकिन दो घण्टे तक सभी घायल एम्बुलेंस के इंतजार में खड़े रहे. 2 घण्टे बाद एम्बुलेंस आयी. जिसके बाद सभी को सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने ललन यादव को मृत घोषित कर दिया. वहीं सभी घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.