औरंगाबाद: जिले के नगर थाना क्षेत्र के टिकरी मोहल्ले में बिते 15 दिसंबर की रात हुई चाकूबाजी की घटना में घायल हुए दो युवकों में से एक की मौत हो गई. इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल कायम हो गया है. इलाके के माहौल को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. चार थानों की पुलिस के अलावा सीआरपीएफ के जवानों को भी वहां लगाया गया है ताकि माहौल को अनुकूल बनाया जा सके.
गौरतलब है कि टिकरी रोड के आरा मशीन के सामने मंगलवार की रात हुई चाकूबाजी में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस घटना में एक घायल की आंत तक बाहर निकल आई थी. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के क्रम में चिकित्सकों ने दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया था. इनमें से एक घायल आजाद नगर निवासी महताब आलम की मौत पटना में ही इलाज के क्रम में हो गई.
अलर्ट पर पुलिस प्रशासन
वहीं माहताब की मौत के बाद से प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गई और टिकरी रोड में पुलिस की गस्ती बढ़ा दी गई. देर रात माहताब का शव पटना से औरंगाबाद के आजाद नगर पहुंचा. जिसे पुलिस कस्टडी में परिजनों को सौपा गया है. मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसडीपीओ अनूप कुमार के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस यहां कैम्प कर रही है ताकि मृतक की अंतिम क्रिया शांतिपूर्वक संपन्न कराई जा सके.