औरंगाबाद: राज्य भर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस क्रम में औरंगाबाद में अब तक 900 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. इनमें से 757 रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं. जबकि 20 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, इनमें से 15 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.
DM ने दी जानकारी
इसकी जानकारी देते हुए जिला अधिकारी सौरव जोरवाल ने बताया कि अब तक जिले में 900 लोगों के सैंपल जांच किए जा चुके हैं, जिसमें 20 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, 757 रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं और शेष रिपोर्ट आना अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. वहीं शनिवार को नबीनगर के दो लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है.
जिला प्रशासन की पैनी नजर
डीएम सौरव जोरवाल ने कहा कि प्रतिदिन 100 प्रवासी मजदूरों के सैंपल को जांच के लिए भेजा जाता है. पूर्व में मुंबई से आए एक संक्रमित के संपर्क में आने से ये खतरा बढ़ गया है. हालांकि सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. उन्होंने कहा कि ज्यादा लोग महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली से आ रहे हैं, जिला प्रशासन उस पर नजर बनाए रखी है.