ETV Bharat / state

औरंगाबाद: कोरोना महामारी की दूसरी लहर में भी NGPC ने जारी रखा निर्बाध विद्युत उत्पादन

एनपीजीसी की सुपर थर्मल पावर परियोजना में 660-660 मेगावाट की तीन इकाइयों का निर्माण कराया जा रहा है. जिसमें पहली इकाई से विद्युत उत्पादन हो रहा है जबकि दूसरी इकाई व्यवसायिक विद्युत उत्पादन के लिए तैयार है .तीसरी इकाई के भी इस वर्ष के अंत तक चालू हो जाने के आसार हैं. इस परियोजना की कुल लागत करीब 18 हजार करोड़ रुपए है.

Nabinagar Power Generating Company Limited
Nabinagar Power Generating Company Limited
author img

By

Published : May 12, 2021, 10:07 PM IST

औरंगाबाद: एनटीपीसी (राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड) की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी एनपीजीसी यानी नबीनगर पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में बिजली उत्पादन का काम जारी है. कोरोना की दूसरी और ज्यादा भयानक लहर के बावजूद निर्बाध रूप से न केवल बिजली उत्पादन का कार्य जारी रहा बल्कि यहां निर्माण कार्य भी सुचारू रूप से चलता रहा.

यह भी पढ़ें- बिहार की जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदी, पैरोल पर अंडर ट्रायल कैदियों को छोड़ने का है आदेश

तीसरी यूनिट का निर्माण कार्य जारी
कोरोना की पहली लहर में भी एनपीजीसी में कर्मचारियों और अधिकारियों के सहयोग से निरंतर काम जारी रखा गया था और परियोजना के निर्माण, बिजली के उत्पादन के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए आसपास के इलाकों के आम नागरिकों को खाद्यान्न के पैकेट जैसी सुविधाएं भी दी गई थी और सैनिटाइजेशन का जिम्मा भी एनपीजीसी ने लिया था.

'इस परियोजना की एक यूनिट से सितम्बर 2019 से ही बिजली का कॉमर्शियल उत्पादन जारी है. दूसरी यूनिट से भी कॉमर्शियल उत्पादन की प्रक्रिया शुरू है. इस बीच कोविड की दूसरी लहर के बावजूद परियोजना के कर्मचारियों का मनोबल ऊंचा रहा और सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन करते हुए कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह के कुशल निर्देशन में निरंतर बिजली उत्पादन जारी रखा गया.'- समीरन राय सिन्हा, परियोजना के अपर महाप्रबंधक

निर्बाध रूप से बिजली उत्पादन
जिला प्रशासन को भी एनपीजीसी ने कोरोना से लड़ने में हर संभव मदद की. पिछले बार का अनुभव कोरोना की दूसरी लहर में भी काम आया और कोरोना से सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन करते हुए अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने राष्ट्रहित में निरंतर काम किया. जिसकी वजह से निर्बाध रूप से बिजली का उत्पादन और तीसरी यूनिट का निर्माण कार्य जारी रहा. उम्मीद है कि अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इस वर्ष के अंत तक इस बिजली घर के निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा.

औरंगाबाद: एनटीपीसी (राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड) की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी एनपीजीसी यानी नबीनगर पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में बिजली उत्पादन का काम जारी है. कोरोना की दूसरी और ज्यादा भयानक लहर के बावजूद निर्बाध रूप से न केवल बिजली उत्पादन का कार्य जारी रहा बल्कि यहां निर्माण कार्य भी सुचारू रूप से चलता रहा.

यह भी पढ़ें- बिहार की जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदी, पैरोल पर अंडर ट्रायल कैदियों को छोड़ने का है आदेश

तीसरी यूनिट का निर्माण कार्य जारी
कोरोना की पहली लहर में भी एनपीजीसी में कर्मचारियों और अधिकारियों के सहयोग से निरंतर काम जारी रखा गया था और परियोजना के निर्माण, बिजली के उत्पादन के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए आसपास के इलाकों के आम नागरिकों को खाद्यान्न के पैकेट जैसी सुविधाएं भी दी गई थी और सैनिटाइजेशन का जिम्मा भी एनपीजीसी ने लिया था.

'इस परियोजना की एक यूनिट से सितम्बर 2019 से ही बिजली का कॉमर्शियल उत्पादन जारी है. दूसरी यूनिट से भी कॉमर्शियल उत्पादन की प्रक्रिया शुरू है. इस बीच कोविड की दूसरी लहर के बावजूद परियोजना के कर्मचारियों का मनोबल ऊंचा रहा और सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन करते हुए कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह के कुशल निर्देशन में निरंतर बिजली उत्पादन जारी रखा गया.'- समीरन राय सिन्हा, परियोजना के अपर महाप्रबंधक

निर्बाध रूप से बिजली उत्पादन
जिला प्रशासन को भी एनपीजीसी ने कोरोना से लड़ने में हर संभव मदद की. पिछले बार का अनुभव कोरोना की दूसरी लहर में भी काम आया और कोरोना से सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन करते हुए अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने राष्ट्रहित में निरंतर काम किया. जिसकी वजह से निर्बाध रूप से बिजली का उत्पादन और तीसरी यूनिट का निर्माण कार्य जारी रहा. उम्मीद है कि अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इस वर्ष के अंत तक इस बिजली घर के निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.