औरंगाबाद: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में डकैती के मामले में एक डकैत को गिरफ्तार किया गया है. कुख्यात डकैत की पहचान रामाधार चौधरी के रूप में की गई है जो गया जिले के आमस थाना के नीमला गांव का रहने वाला है. पुलिस को कई सालों से इसकी तलाश थी.
गौरतलब है कि अज्ञात अपराधियों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मछली गोदाम पर हमला कर लोगों से नगदी और मोबाइल फोन लूट लिये थे. मामले में एक आरोपी उपेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि रामाधार चौधरी की तलाश काफी समय से की जा रही थी. उस पर विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं.
कई सालों से इन घटनाओं को दे रहा है अंजाम
रामाधार चौधरी देव थाना क्षेत्र में नक्सलियों के नाम पर उमेश शर्मा और विजय पांडे के घर में घुसकर कपड़े, गहने, बर्तन, मोबाइल और नगदी लूटने की घटना में भी शामिल था. साल 2014 और 15 में इन घटनाओं को अंजाम दिया गया था. वहीं कुटुंबा थाना क्षेत्र की एक घटना के मामले में उसे जेल भेजा गया था.
एसडीपीओ ने दी जानकारी
इस मामले में जानकारी देते हुये औरंगाबाद एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस कुख्यात डकैत का पुलिस कई सालों से तलाश कर रही थी. इसके खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.