औरंगाबादः जिले के नक्सल प्रभावित नवीनगर प्रखंड का जर्जर भवन को देखते हुए जिला प्रशासन की पहल पर नया भवन बनने जा रहा है. भवन विभाग 15 करोड़ की लागत से नये भवन का निर्माण कराएगा. बताया जा रहा है कि सरकार यहां हाईटेक डिजिटल प्रखंड बनाने जा रही है.
ये भी पढ़ेंः लालू ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना- वशिष्ठ नारायण सिंह के साथ किए गए व्यवहार पर जताया दुख
बना रहता है अनहोनी का डर
बता दें कि यह इलाका नक्सल प्रभावित है. प्रखंड के कर्मियों के मन में हमेशा किसी अनहोनी का डर बना रहता है. कर्मी जान जोखिम मे डालकर काम करते हैं. भवन का प्लास्तर दिवार छोड़ने लगा है. छत से सरिया बाहर निकर आया है. ऐसे में कभी भी कोई बड़ी घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.
18 महीने में होगा बनकर तैयार
नवीनगर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ओम कुमार राजपूत ने बताया कि प्रखंड भवन बिल्कुल जर्जर हो चुका है. बिहार सरकार ने नए भवन की मंजूरी दे दी है. इसमें लगभग 15 करोड का लागत आएगा. भवन निर्माण विभाग इसे 18 महीने में बनाकर सौंप देगा. इसी भवन में प्रखंड और अंचल कार्यालय चलेगा. साथ ही इसमें कर्मचारियों के रहने की भी व्यवस्था होगी.