औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) में विदाई समारोह (Farewell Ceremony) का अनोखा तरीका देखने को मिला. गाड़ी को दुल्हन की तरह सजाया गया और अपने कर्नल साहब की गाड़ी में रस्सी बांधकर एनसीसी कर्मियों ने उनके वाहन को खींच कर नए जगह के लिए विदाई दी.
ये भी पढ़ें: कार नहीं नाव है यहां स्टेटस सिंबल, इसी पर पिता के घर से विदा होती है बेटी
दुल्हन की सजायी गयी गाड़ी
गाड़ी को फूलों से सजाया गया. रस्सी के सहारे कर्नल साहब जिंदाबाद नारा लगाते हुए विदाई समारोह संपन्न किया गया. यह नजारा औरंगाबाद एनसीसी 13 बिहार बटालियन कार्यालय में दिखा. बिहार 13 बटालियन के कर्नल एके सिन्हा ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व जब मैंने अपना योगदान इस कार्यालय में दिया था, तब औरंगाबाद जिले में एनसीसी की गतिविधि बहुत ही कम थी.
"मैंने अपने पूरे 3 साल के कार्यकाल में जिले के एनसीसी कैडेटों के सुनहरे भविष्य के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किया. कैडेटों को विभिन्न कैंपों में भेजने के लिए उत्साहित किया. इसका लाभ यह मिला कि जिले के कैडेटों ने गणतंत्र दिवस शिविर नई दिल्ली में भी भाग लिया. वहीं बेस्ट कैडेट और स्कॉलरशिप का भी लाभ बहुत कैडेटों को मिला" -एके सिन्हा, कर्नल, बिहार 13 बटालियन
ये भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में गृह विभाग ने DSP कमलाकांत प्रसाद को किया निलंबित
कई लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में कर्नल एके सिन्हा ने अपना प्रभार कर्नल विपुल वया को दिया. इस विदाई समारोह में बटालियन के सूबेदार मेजर विराज टोपो, सूबेदार सत्येंद्र पांडेय, वीएमएम राजेश रंजन, हवलदार अंजनी कुमार, सतीश कुमार, वरुण कुमार, प्रधान लिपिक हेलेना लाल दास, लिपिक कौशलेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.