औरंगाबाद: बिहार में पूरे जोरों पर लोकसभा चुनाव का माहौल है. जिले में सीएम नीतीश कुमार ने एक चुनावी जनसभा को संबोधन किया. इस दौरान उनकी जनसभा से कुछ ही दूरी पर नक्सली संगठनों ने एक पोस्टर चिपका कर वोट बहिष्कार की अपील की. इससे प्रशासन में हड़ंकप मच गया है.
जिले के प्राचीन गढ़ स्थित खेल मैदान कुटुंबा में नीतीश कुमार ने एनडीए प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान भाकपा माओवादी संगठनों ने रफीगंज स्थित स्वास्थ्य केंद्र के पास एक दुकान पर पोस्टर चिपका दिया. इस पोस्टर में लोगों से वोट बहिष्कार की अपील की गई है.
इस माओवादी पोस्टर में मुख्य छह बिंदुओं में बात लिखी गई हैं. इसमें लिखा गया है कि 9 जनवरी संघ का निर्माण करें. पार्टी के नाम पर लेवी वसूलने वालों की पहचान करें. जनता की अदालत में उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दें. गांव-गांव में क्रांतिकारी किसान कमिटी का निर्माण करें. जनवादी राज्य का निर्माण करें. इसके साथ कई और बातें भी लिखी गई थी.
प्रथम चरण में यहां होगा चुनाव
बता दें कि औरंगाबाद नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. यहां चुनाव प्रथम चरण में 11 अप्रैल को होने हैं. चुनाव के नजदीक आते ही नक्सली गिरोह सक्रिय हो गए हैं. पुलिस के लिए भी औरंगाबाद लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण चुनाव कराना एक चुनौती है.