औरंगाबाद: शहर में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर परिषद ने सदर अस्पताल के प्रांगण में लोगों के ठहरने के लिए रैन बसेरा की व्यवस्था की है. जहां लोगों के लिए बड़ा सा वाटर और एयर प्रूफ टेंट लगवाया गया है. जिसमें तकिया, गद्दा और कंबल के साथ बिजली और शौचालय की व्यवस्था की गई है.
ठंड की वजह से की गई व्यवस्था
दरअसल, सदर अस्पताल में दूर दराज से लोग अपना इलाज करवाने आते हैं. वहीं, शहर में इन दिनों बहुत ठंड पड़ रही है. जिससे उनको खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी को देखते हुए नगर परिषद ने रैन बसेरा की व्यवस्था की है.
प्रमुख जगहों पर लगेगा टेंट
टेंट हाउस की व्यवस्था नगर परिषद के मुख्य कार्यपालन पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार के निर्देश पर की गई है. वहीं, सदर अस्पताल के परिसर के अलावा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर भी ये टेंट लगाए जाएंगे. जिसमें रामाबांध बस स्टैंड, ओवर ब्रिज, रमेश चौक, दानी बीघा बस स्टैंड, ब्लॉक मोड़, कर्मा रोड, जामा मस्जिद, बस डिपो मोड़, टिकरी मोड़ जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों शामिल हैं.