औरंगाबाद: जिले के देव थाना क्षेत्र के विशुनपुर चट्टी ग्राम में नवविवाहिता की लाश मिली है. मृतका के मायके पक्ष ने देव थाने में आवेदन देकर ससुराल वालों पर कार्रवाई की मांग की है. मृत नवविवाहिता की पहचान थाना क्षेत्र के बिसनपुर चट्टी निवासी दिलीप साव के पुत्र बिट्टू कुमार की 23 वर्षीय पत्नी पूनम देवी के रूप में की गई है.
पढ़ें- Murder In Jamui: दहेज की बलि चढ़ी एक और विवाहिता! 5 लाख नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने मार डाला
मैरिज एनिवर्सरी के दिन महिला की मिली लाश: शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे मृतका के भाई भीम कुमार ने बताया कि पूरा परिवार बहन की शादी की वर्षगांठ की तैयारी में जुटा था. तभी उसकी संदिग्ध मौत की खबर मिली. उसने बताया कि सोमवार की दोपहर दो बजे के आसपास उसके मौसेरे भाई के द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई कि बहन की मौत हो गयी है.
"हमें सूचना मिली कि बहन के ससुराल वाले शव को आनन फानन में जलाने की तैयारी में लगे हुए हैं. जब हम बहन के ससुराल पहुंचे तो देखा कि बहन का शव जमीन पर पड़ा हुआ है और उसके गले में दबाव का निशान था. साथ ही साथ साड़ी का फटा कोर भी उसके शव के पास पड़ा था."- भीम कुमार, पूनम देवी के भाई
बोला भाई- 'मेरी बहन की हुई है हत्या': भाई भीम कुमार ने बताया कि जब बहन की मौत के बारे में ससुराल वालों से पूछा गया तो वे आत्महत्या की कहानी बताने लगे. अगर उनकी बहन ने आत्महत्या की थी तो उनलोगों ने आनन फानन में लाश जलाने की कोशिश क्यों की? इस घटना की सूचना पुलिस और मायके वालों को क्यों नहीं दी? मेरी बहन की हत्या की गई है. वहीं घटना के संबंध में देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की सूचना मिली है.
"मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है. शव का पोस्टमार्टम भी कराया जा चुका है. आवेदन के आधार पर हर पहलू की जांच की जाएगी."- मनोज कुमार पांडेय, देव थानाध्यक्ष