औरंगाबादः जिले में एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. घटना बारुण थाना क्षेत्र की है. जहां दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
आत्महत्या का स्वरूप देने की कोशिश
मृतक महिला की पहचान हिना परवीन के रूप में की गई है. महिला के परिजनों ने बताया कि दहेज के लिए उसे अक्सर प्रताड़ित किया जाता था. लेकिन हद तो तब हो गई जब ससुराल वालों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और इसे आत्महत्या का स्वरूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया.
एक अभियुक्त गिरफ्तार
सूचना पाकर बारुण थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज करके पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. थानाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान ने बताया कि मामले में 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है.