ETV Bharat / state

खेत में काम कर रहे युवक की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या, बहनोई और भांजे पर आरोप

पारिवारिक विवाद में औरंगाबाद में कुल्हाड़ी से मारकर युवक की हत्या (Youth Killed With Ax in Aurangabad) की गई है. मृतक की पत्नी का आरोप है कि मर्डर में उसके रिश्तेदार ही शामिल हैं.

औरंगाबाद में युवक की हत्या
औरंगाबाद में युवक की हत्या
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 3:21 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में युवक की हत्या (Youth Murdered in Aurangabad) कर दी गई. हत्या का आरोप बहनोई और भांजे पर लगा है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घटना जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव की है.

ये भी पढ़ें: अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर बाइक को रोका, फिर लूट का विरोध करने पर सिर में मारी गोली

बताया जाता है कि मुरादपुर गांव में पारिवारिक विवाद में हत्या (Murder in Family Dispute in Aurangabad) को अंजाम दिया गया है. मृतक की पहचान 28 साल के वीरेंद्र कुमार के रूप में की गई है. मृतक की पत्नी उर्मिला देवी ने बताया कि कत्ल में मृतक के ही बहनोई और भांजा शामिल है. उसके मुताबिक इन दोनों ने पहले भी जान से मारने और अगवा करने की धमकी थी.

औरंगाबाद में युवक की हत्या

मृतक की पत्नी ने बताया कि वीरेंद्र अपने खेत में पटवन करने गया था. उसी दौरान कुल्हाड़ी से सिर के पिछले हिस्से में वारकर उसकी हत्या कर दी गई. वहीं, हत्या के बाद ढिबरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: शिकायत के बाद नहीं लिया एक्शन तो नपेंगे पुलिस अफसर: औरंगाबाद SP

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही औरंगाबाद के आरजेडी जिला प्रवक्ता डॉ. रमेश यादव सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने इस मामले में नीतीश सरकार की कानून-व्यवस्था पर जमकर प्रहार किया.

आरजेडी नेता ने कहा कि सुशासन की सरकार में आम लोग न तो घर में सुरक्षित हैं और न ही खेत-खलियान में. अब अपराधियों में पुलिस का खौफ समाप्त हो चुका है. आए दिन हत्या और बलात्कार हो रहे हैं. जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में युवक की हत्या (Youth Murdered in Aurangabad) कर दी गई. हत्या का आरोप बहनोई और भांजे पर लगा है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घटना जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव की है.

ये भी पढ़ें: अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर बाइक को रोका, फिर लूट का विरोध करने पर सिर में मारी गोली

बताया जाता है कि मुरादपुर गांव में पारिवारिक विवाद में हत्या (Murder in Family Dispute in Aurangabad) को अंजाम दिया गया है. मृतक की पहचान 28 साल के वीरेंद्र कुमार के रूप में की गई है. मृतक की पत्नी उर्मिला देवी ने बताया कि कत्ल में मृतक के ही बहनोई और भांजा शामिल है. उसके मुताबिक इन दोनों ने पहले भी जान से मारने और अगवा करने की धमकी थी.

औरंगाबाद में युवक की हत्या

मृतक की पत्नी ने बताया कि वीरेंद्र अपने खेत में पटवन करने गया था. उसी दौरान कुल्हाड़ी से सिर के पिछले हिस्से में वारकर उसकी हत्या कर दी गई. वहीं, हत्या के बाद ढिबरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: शिकायत के बाद नहीं लिया एक्शन तो नपेंगे पुलिस अफसर: औरंगाबाद SP

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही औरंगाबाद के आरजेडी जिला प्रवक्ता डॉ. रमेश यादव सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने इस मामले में नीतीश सरकार की कानून-व्यवस्था पर जमकर प्रहार किया.

आरजेडी नेता ने कहा कि सुशासन की सरकार में आम लोग न तो घर में सुरक्षित हैं और न ही खेत-खलियान में. अब अपराधियों में पुलिस का खौफ समाप्त हो चुका है. आए दिन हत्या और बलात्कार हो रहे हैं. जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.