औरंगाबाद: जिले के मदनपुर प्रखण्ड के मंजूराही गांव में पिछले दिनों दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गई थी. यह मामला दिन-प्रतिदिन गंभीर होता जा रहा है. यह मामला मतदान को लेकर है. इस घटना में लगभग 30 से अधिक लोग घायल हो गए.
कई लोग घायल
दरअसल 28 अक्टूबर को मतदान के बाद एक युवक की पिटाई के बाद मामला तूल पकड़ लिया. अब हालात ऐसी हो गई है कि तीन दिन में दो बार दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर रोड़ेबाजी हुई है. रोड़ेबाजी कि इस घटना में दोनो ही पक्ष के लोग घायल हैं. इस घटना में एक जाति से 4 लोग तो दूसरी जाति से लगभग 30 से अधिक लोग घायल हैं. इन सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
चुनावी रंजिश का मामला
यह मामला चुनावी रंजिश और वोट न देने का बताया जा रहा है. इस मामले को लेकर गांव की ही एक महिला का कहना है कि मामला वोट से जुड़ा हुआ है. महिला ने कहा कि नाली के विवाद के आड़ लेकर झगड़ा शुरू किया गया था. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. वहीं दोनो ही पक्षों के लोग भी मामले को सुलझाने में जुटे हुए हैं.